विसंगती दूर नहीं हुई तो न्यायालय जायेंगे : संघ

विसंगती दूर नहीं हुई तो न्यायालय जायेंगे : संघ सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित गीता भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने सूबे की नयी सरकार को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:50 PM

विसंगती दूर नहीं हुई तो न्यायालय जायेंगे : संघ सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित गीता भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने सूबे की नयी सरकार को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया. कहा, वेतनमान निर्धारण में कुछ त्रुटि हुई, जिसके निराकरण के लिए संघ कृत संकल्पित हैं और जल्द ही सरकार से वार्ता होने वाली है. यदि सहमति नहीं बनी तो संघ न्यायालय तक जाने को तैयार है. जिलाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने वेतनमान निर्धारण में सकारात्मक भूमिका के लिए डीपीओ स्थापना व अन्य कर्मियों को बधाई दी. साथ ही कुछ शिक्षकों की लंबित वेतन व अन्य समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने की मांग की है. इस मौके पर उपाध्यक्ष सौदागर बैठा, रामबाबू ठाकुर, फिरोज आलम, रामऔतार सहनी, श्रवण कुमार, डा कृष्ण कुमार, राजकुमार मिश्र, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, राधेश्याम प्रसाद व पंकज कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version