हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी लेेने आये दो अपराधी धराये
हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी लेेने आये दो अपराधी धराये रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी एक पिस्टल व दो कारतूस जब्त, दो अपराधी फरार पकड़े गये अपराधियों में एक पूर्वी चंपारण जिला काबैरगनिया (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के पताहीं चौक के एक हार्डवेयर व्यवसायी विनोद साह से रंगदारी का रुपये लेने […]
हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी लेेने आये दो अपराधी धराये रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी एक पिस्टल व दो कारतूस जब्त, दो अपराधी फरार पकड़े गये अपराधियों में एक पूर्वी चंपारण जिला काबैरगनिया (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के पताहीं चौक के एक हार्डवेयर व्यवसायी विनोद साह से रंगदारी का रुपये लेने आये दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर अन्य दो अपराधी फरार होने में सफल रहे. पकड़े गये बदमाशों से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किया है. एक बदमाश अनुराग पांडेय पूर्वी चंपारण जिला के के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गोगरिया गांव का तो दूसरा अपराधी रंजन मिश्रा बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेल गांव का रहने वाला है. यह कार्रवाई सोमवार की देर शाम की गयी है. नवंबर में मांगी थी रंगदारी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के पचटकी यदु गांव के विनोद साह पताहीं चौक पर व्यवसाय करते हैं. 24 नवंबर 15 को अज्ञात अपराधियों ने विनोद के मोबाइल नंबर 9973029103 पर मोबाइल नंबर 8731928111 से कॉल कर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी थी. इस बाबत व्यवसायी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. धैर्य व साहस से लिया काम व्यवसायी विनोद साह के धैर्य व साहस के चलते ही दोनों अपराधी पकड़े जा सके हैं. साह ने एक ओर प्राथमिकी दर्ज करा दी तो दूसरी ओर अपराधियों को रंगदारी देने की बात कह डाली. पैसे के लिए दोनों के बीच बातचीत चलती रही. इधर, वे पुलिस को सारी जानकारी दे रहे थे. साह ने अपराधियों को 10 हजार रुपये देने की बात कह नंदवारा चौक के समीप बुलाया था. इसकी खबर मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार पूरे दलबल के साथ सादे लिवास में मौके के आसपास मुस्तैद हो गये. सोमवार की देर शाम बागमती नदी के शहीद वंशी चाचा सेतु पर एक ओर से व्यवसायी विनोद साह तो दूसरी ओर से दोनों अपराधी पहुंचे. नगद 10 हजार लेते पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. कड़ी पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फरार को पकड़ने को छापेमारी इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार अपराधियों में बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेल गांव का सत्येंद्र ठाकुर व मेजरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर मलिनिया गांव का उत्सव झा शामिल हैं. दोनों को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.