जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई गुहार

जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई गुहारफोटो नंबर- 8 जनता दरबार में बीडीओ व फरियादी परिहार व सुरसंड में लगा जनता दरबार सुरसंड में कई पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण परिहार. प्रखंड की बराहीं गांव की चिंता देवी बीपीएल श्रेणी में आतीं हैं. गत माह उसके परिजन की मृत्यु हो गयी, लेकिन अब तक उसे कबीर अंत्येष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:50 PM

जनता दरबार में फरियादियों ने लगाई गुहारफोटो नंबर- 8 जनता दरबार में बीडीओ व फरियादी परिहार व सुरसंड में लगा जनता दरबार सुरसंड में कई पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण परिहार. प्रखंड की बराहीं गांव की चिंता देवी बीपीएल श्रेणी में आतीं हैं. गत माह उसके परिजन की मृत्यु हो गयी, लेकिन अब तक उसे कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कफन का पैसा नहीं मिल सका है. मुखिया व पंचायत सचिव के यहां बार-बार जाकर थक गयी. जब पैसा नहीं मिला तो वह मंगलवार को बीडीओ के जनता दरबार में पहुंची. डीलर पर मनमानी का आरोप सिसौटिया गांव की अंजलि कुमारी ने बीडीओ से डीलर की मनमानी की शिकायत की. उसका कहना था कि डीलर द्वारा अनाज नहीं लिया जा रहा है. बेतहां के जुम्मन ने डीलर पर केरोसिन नहीं देने का आरोप लगाया. जनता दरबार में करीब 100 लोग तरह-तरह के मामले को लेकर आये थे. बीडीओ निरंजन कुमार ने 50 आवेदनों को निष्पादन के लिए आरटीपीएस काउंटर पर भेज दिया. इंदिरा आवास से संबंधित आधा दर्जन आवेदन प्राप्त हुए. दाखिल-खारिज व राशनकार्ड के साथ ही बंदोबस्ती के 40 आवेदन प्राप्त हुए. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. लाभार्थियों को शीघ्र नोटिस सुरसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार के दौरान बीडीओ पीके दीक्षित को आपूर्ति व दाखिल-खारिज समेत अन्य तरह के आवेदन प्राप्त हुए. बीडीओ ने कहा कि राशि प्राप्त कर इंदिरा आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लाभुकों को शीघ्र नोटिस भेजने का निर्देश दिया. पंचायत सचिवों को पेंशनधारियों का खाता नंबर आइएफएससी कोड के साथ इंट्री कराने का निर्देश दिया गया. वैसे पंचायत सचिव जो मतदाता सूची का विखंडन का कार्य पूरा नहीं कर पाये हैं, उन्हें एक दिन का और समय दिया गया. प्रधान लिपिक को जनता दरबार से नदारद रहे पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीओ सुधांशु शेखर, बीएओ फारुख आजम, एमओ सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुभाष प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version