11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून व्यवस्था नहीं सुधरी, तो सत्याग्रह : शशि शेखर

कानून व्यवस्था नहीं सुधरी, तो सत्याग्रह : शशि शेखर फोटो नंबर-25, प्रेस वार्ता में संबोधित करते संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर व अन्य.लखनदेई नदी को लेकर डीएम का प्रयास सराहनीय सीतामढ़ी. संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर ने कहा कि लखनदेई नदी की पुरानी धारा में नई धारा को जोड़ कर जल प्रवाह लाने […]

कानून व्यवस्था नहीं सुधरी, तो सत्याग्रह : शशि शेखर फोटो नंबर-25, प्रेस वार्ता में संबोधित करते संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर व अन्य.लखनदेई नदी को लेकर डीएम का प्रयास सराहनीय सीतामढ़ी. संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर ने कहा कि लखनदेई नदी की पुरानी धारा में नई धारा को जोड़ कर जल प्रवाह लाने का डीएम राजीव रौशन का सकारात्मक प्रयास सराहनीय है. उन्होंने मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टशेन के कैंटीन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा कि 10 दिसंबर 2002 को एनएच-77 कटौझा पर लखनदेइ नदी की पुरानी धार में जल प्रवाह लाने, धारा को अतिक्रमण से पूर्णत: मुक्त कराने व गंदगी को नदी में नहीं गिरने देने का संकल्प लिया था. उनके संकल्प को आज डीएम के प्रयास से बल मिला है. नई धारा को जोड़ने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने व गंदगी को गिरने से रोकने की दिशा में भी प्रयास होना चाहिए.जिला में कानून व्यवस्था ध्वस्तउन्होंने सीएम नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. वर्ष 2015 पूरी तरह जिला के लिए डकैती, हत्या, रंगदारी, लूट व अपराधियों के सफल होने का वर्ष बन कर रह गया. पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ है. शरीफ व गरीब लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. एसपी का नियंत्रण अधीनस्थ पुलिसकर्मियों पर से समाप्त हो चुका है. पुलिस-अपराधी गंठबंधन के खिलाफ बोलने वालों को झूठा मुकदमा मे फंसाया जा रहा है. थाना में बिना पैसा या ऊपरी दबाव के प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही. उन्होंने सीएम से वर्ष 2015 में घटित सभी आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करने की मांग की. सीतामढ़ी जिला की कानून व्यवस्था सिरीया, पाकिस्तान व इराक से भी ज्यादा खराब हो चुकी है. जिला पुलिस की कार्यप्रणाली से उनके परिवार को भी जानमाल के नुकसान का भय हो गया है. श्री शेखर ने जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सीएम से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कही. कहा कि, संघर्ष यात्रा नेपाल में चल रहे मधेस आंदोलन का समर्थन करती है. उन्होंने 15 दिन के अंदर कानून व्यवस्था शुरू नहीं होने पर आमरण-उपवास सत्याग्रह शुरू करने की चेतावनी दी. मौके पर नरोत्तम व्यास, राजकिशोर ठाकुर, माकपा जिला सचिव गोपेश नंदन सिंह, ई राकेश कुमार, बाबा श्याम बिहारी दास व मोहन नायक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें