लफंगों की अब खैर नहीं
सीतामढ़ी : शहर में लफंगों की अब खैर नहीं होगी. आये दिन महंगी बाइक पर रेस लगाने वाले ऐसे लफंगों को पुलिस सख्ती से निबटने को तैयार है. वहीं सुबह कोचिंग संस्थानों के बाहर मंडराने वाले मजनुओं पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. स्पेशल गश्ती के लिए शहर में तैनात पैंथर मोबाइल के जवानों […]
सीतामढ़ी : शहर में लफंगों की अब खैर नहीं होगी. आये दिन महंगी बाइक पर रेस लगाने वाले ऐसे लफंगों को पुलिस सख्ती से निबटने को तैयार है. वहीं सुबह कोचिंग संस्थानों के बाहर मंडराने वाले मजनुओं पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. स्पेशल गश्ती के लिए शहर में तैनात पैंथर मोबाइल के जवानों को यह जिम्मेदारी मिली है.
पैंथर मोबाइल के दक्ष जवान न सिर्फ इन लफंगों की धड़ पकड़ करेंगे, बल्कि उन्हें दंडित करने के लिए नगर थाना पुलिस के हवाले भी करेंगे. मंगलवार को पैंथर मोबाइल के जवानों ने बाइक लेकर शहर में मटरगश्ती करनेवाले आधा दर्जन लफंगों को थाना के सामने ही पकड़ लिया. उक्त लड़के कोचिंग संस्थान से पढ़ कर निकलने वाली लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. पकड़े गये लफंगों को कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाया गया. पुलिस अधिकारी ने भविष्य में इस प्रकार का कार्य न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
मालूम हो कि शहर के विभिन्न स्थानों खास कर कोचिंग संस्थान व स्कूल कॉलेज के बाहर बाइक सवार लफंगे युवक लड़कियों को परेशान करते रहते हैं. कई बार इन लफंगों के कारण लड़कियों को स्कूल, कॉलेज व कोचिंग जाना दूभर हो जाता है. नगर इंस्पेक्टर जयनारायण प्रसाद ने बताया कि शहर में लफंगइ करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. पैंथर मोबाइल को इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है.