जमीन का निबंधन कराये बगैर बना स्कूल
जमीन का निबंधन कराये बगैर बना स्कूल फोटो नंबर-5, निर्माणाधीन भवन.बोखरा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल का भवन अब पूरा होने के कगार पर है. हालांकि उक्त जमीन का निबंधन कराये बगैर भवन बनाया जा रहा है. इस बात की खबर रहने के बावजूद विभागीय अभियंता व अधिकारी खामोश बने हुए हैं. क्या है […]
जमीन का निबंधन कराये बगैर बना स्कूल फोटो नंबर-5, निर्माणाधीन भवन.बोखरा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल का भवन अब पूरा होने के कगार पर है. हालांकि उक्त जमीन का निबंधन कराये बगैर भवन बनाया जा रहा है. इस बात की खबर रहने के बावजूद विभागीय अभियंता व अधिकारी खामोश बने हुए हैं. क्या है पूरा मामलातत्कालीन बीइओ ने प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक कर स्कूल भवन के लिए सरकारी जमीन या निजी जमीनदाता की तलाश करने को कहा था. प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल के लिए सरकारी जमीन की खोज की गयी है, जो संभव नहीं हो सका. बुधनगरा गांव के भुवनेश्वर चौधरी व कामेश्वर चौधरी ने स्कूल भवन के लिए संयुक्त रूप से चार कट्ठा जमीन देने की बात कही. हालांकि निबंधन के मामले पर कोई विचार नहीं किया गया. विभागीय तत्कालीन कनीय अभियंता कमराज ने धरातल का जायजा लेने के बाद प्राक्कलन बनाया और वरीय अधिकारियों ने प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी. इस दौरान यह जानने की कोशिश नहीं की गयी कि उक्त भूमि का निबंधन राज्यपाल के नाम पर हुआ है या अथवा नहीं. कनीय अभियंता ने प्रधान शिक्षक को तेजी से भवन का निर्माण कराने का आदेश दिया. यह मामला वर्ष 2006-07 का है. इस बीच दोनों जमीनदाता प्रधान शिक्षक से जमीन का निबंधन करा लेने का आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने भी वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और कहा कि बिना निबंधन की जमीन पर सरकारी भवन का निर्माण कराना बाद में चल कर गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. बीइओ की सूचना पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी और वर्ष 2011-12 में उक्त स्कूल में कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए एक बार फिर राशि आवंटित कर दी गयी. बीइओ कहते हैं कि वे पूरे मामले से जिला को अवगत करा चुके हैं. इधर, दोनों जमीनदाता कहते हैं कि जमीन का निबंधन करा लेने के लिए वे प्रधान शिक्षक के यहां दौर लगा कर थक चुके हैं. प्रधान का वेतन बंदप्रधान शिक्षक पंकज कुमार अधिकारी व जमीनदाता की बातों से परेशान हैं. जमीनदाता, जमीन का निबंधन करा लेने का दबाव डालते हैं तो विभागीय अधिकारी बिना निबंधन की जमीन पर अब तक भवन नहीं बनाने को लेकर उनका वेतन बंद कर दिये हैं. साथ ही उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी है. कहते है अधिकारीडीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने बताया कि वे फिलहाल मुख्यालय से बाहर हैं. मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि आपसी तालमेल से भवन बनाया गया होगा. शीघ्र निबंधन करा लिया जायेगा.