अब पटना के चिकत्सिक से सलाह लेना होगा आसान

अब पटना के चिकित्सक से सलाह लेना होगा आसान सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय स्थित डीडीसी कार्यालय में मंगलवार को डिस्टेंस मेडिकल ट्रीटमेंट ऑफ एआइआइएमएस पटना के फाउंडर डायरेक्टर डॉ जीके सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक सुखसागर अस्पताल के डॉ नवल किशोर सिंह, कार्यकर्ता गौरव कुमार व अरविंद कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:46 PM

अब पटना के चिकित्सक से सलाह लेना होगा आसान सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय स्थित डीडीसी कार्यालय में मंगलवार को डिस्टेंस मेडिकल ट्रीटमेंट ऑफ एआइआइएमएस पटना के फाउंडर डायरेक्टर डॉ जीके सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक सुखसागर अस्पताल के डॉ नवल किशोर सिंह, कार्यकर्ता गौरव कुमार व अरविंद कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि एआइआइएमएस, पटना के चिकित्सकों से दूर-दराज स्थित गांवों में मरीज अपने घर में रहते हुए उसी प्रकार चिकित्सा सलाह प्राप्त कर सकता है, जिस तरह एआइआइएमएस, पटना में चिकित्सा सलाह मिलता है. डीडीसी अब्दुल रहमान ने उक्त सेवा साधन को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया. उक्त सेवा निधि से प्रभावित होकर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इसे स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंकों से आवश्यक ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version