विवाहिता को घर से निकाला

विवाहिता को घर से निकाला बेलसंड. नेपाल के बारा जिले अंतर्गत जैतपु गम्हरिया गांव निवासी अफसाना खातून द्वारा दायर कोर्ट परिवाद के आलोक में बुधवार को यहां थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने पति मो एजाजुल के अलावा जसीमा खातून, मो सेराजुल, मो मेराजुल, अमीना खातून, मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:46 PM

विवाहिता को घर से निकाला बेलसंड. नेपाल के बारा जिले अंतर्गत जैतपु गम्हरिया गांव निवासी अफसाना खातून द्वारा दायर कोर्ट परिवाद के आलोक में बुधवार को यहां थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने पति मो एजाजुल के अलावा जसीमा खातून, मो सेराजुल, मो मेराजुल, अमीना खातून, मो जैमन, मो जुम्मन को आरोपित किया है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2012 में मुसलिम रीति रिवाज से हुई थी. दहेज में पल्सर बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. अफसाना ने यह भी कहा है कि उसके पति का अवैध संबंध उसकी भाभी जसीमा खातून से है.

Next Article

Exit mobile version