profilePicture

210 मरीजों की हड्डी की जांच

210 मरीजों की हड्डी की जांच फोटो-19 जांच शिविर में उपस्थित अध्यक्ष व अन्य.सीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को नगर के रिंग बांध स्थित राजीव मेमोरियल हेल्थ सेंटर में बुधवार को हड्डी घनत्व जांच (बीएमडीटी) शिविर का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने बताया कि 210 मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:34 PM

210 मरीजों की हड्डी की जांच फोटो-19 जांच शिविर में उपस्थित अध्यक्ष व अन्य.सीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को नगर के रिंग बांध स्थित राजीव मेमोरियल हेल्थ सेंटर में बुधवार को हड्डी घनत्व जांच (बीएमडीटी) शिविर का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने बताया कि 210 मरीजों की जांच की गयी और जरूरतमंदों को दवा भी दी गई. लायन रिजन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता ने कहा कि क्लब की ओर से हर महीने शिविर का आयोजन किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा. लायन डॉ आरके प्रकाश के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया था. वही दवा भी वितरण किया गया एवं मरीजों को आवश्यक जानकारी दी गयी. लायन डॉ कुमुद रामकृष्णा और लायन डॉ अंजना प्रकाश ने भरपूर सहयोग दिया और मरीजों को खानपान की आवश्यक जानकारी दी. मौके पर लायनेस रमावती गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version