बेकार पड़ी जिप की जमीन का शीघ्र बहुरेंगे दिन

बेकार पड़ी जिप की जमीन का शीघ्र बहुरेंगे दिनफोटो नंबर-2 जिप की जमीन पर थाना का पुराना भवन, 3 जगह-जगह रखे जलावन.जमीन पर मार्केट बनाने का चल रहा विचार लोगों को दुकान के लिए जगह मिलेगा तो जिप का बढ़ेगा आय जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह ने की ठोस पहल सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

बेकार पड़ी जिप की जमीन का शीघ्र बहुरेंगे दिनफोटो नंबर-2 जिप की जमीन पर थाना का पुराना भवन, 3 जगह-जगह रखे जलावन.जमीन पर मार्केट बनाने का चल रहा विचार लोगों को दुकान के लिए जगह मिलेगा तो जिप का बढ़ेगा आय जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह ने की ठोस पहल सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद की जमीन काफी अरसे से बेकार पड़ी हुई है. विभाग द्वारा उक्त जमीन का अब तक कोई उपयोग नहीं किया गया है. पूर्व में जिप की जमीन पर ही थाना का भवन बना था. वैसे अब अलग नया भवन बन चुका है. शेष जमीन खाली है. वहीं कुछ जमीन का अतिक्रमण भी कर लिया गया है लेकिन विभाग के द्वारा शीघ्र ही बेकार पड़ी जमीन पर मार्केट बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. मार्केट बनाने की योजना सोनबरसा चौक से पूरब जिला परिषद की 44 डिसमिल तो हिंद केसर की 30 डिसमिल जमीन हैं. करीब 19 कट्ठा जमीन हैं. इस पर मार्केट बनाने के लिए ठोस पहल शुरू कर दी गयी है. गत दिन जिप के अमीन शिवचंद्र भगत ने अंचल अमीन की मदद से मापी किया था. यहां अब तक न जाने कितनी जिला पार्षद हुए, पर किसी ने इस जमीन के उपयोग के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह ने जमीन का उपयोग करने व जिला परिषद का आय बढ़ाने की मकसद से जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी से संपर्क साधा और वह डीडीसी से संपर्क की. अध्यक्ष ने बताया कि डीडीसी द्वारा मार्केट का निर्माण कराने की हरी झंडी दे दी गयी है. बताया जाता है कि प्रथम चरण में चहारदीवारी करायी जायेगी. मार्केट इस तरह से बनाया जायेगा कि उसमें बैंकों को भी समुचित जगह मिल सके. सहायक अभियंता महेश कुमार चौधरी द्वारा जमीन का भौतिक सत्यापन भी कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version