गैस की तस्करी बढ़ी, अधिकारी खामोश

गैस की तस्करी बढ़ी, अधिकारी खामोश फोटो नंबर- 5, 6, 7 व 8 बैरगनिया से नेपाल ले जाया जा रहा गैस, 9 बैरगनिया में गैस एजेंसी पर उमड़ी भीड़ बैरगनिया. नेपाल में अधिकार के लिए मधेसियों का आंदोलन जारी है. उक्त आंदोलन की आड़ में दोनों क्षेत्रों के तस्कर इधर का समान उधर कर मालामाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

गैस की तस्करी बढ़ी, अधिकारी खामोश फोटो नंबर- 5, 6, 7 व 8 बैरगनिया से नेपाल ले जाया जा रहा गैस, 9 बैरगनिया में गैस एजेंसी पर उमड़ी भीड़ बैरगनिया. नेपाल में अधिकार के लिए मधेसियों का आंदोलन जारी है. उक्त आंदोलन की आड़ में दोनों क्षेत्रों के तस्कर इधर का समान उधर कर मालामाल हो रहे हैं और दोनों देशों को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं. लेकिन अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं ताकि तस्करी पर रोक लग सके. मधेस आंदोलन की शुरुआत से ही रसोइ गैस की तस्करी तेज हो गयी. सीमा क्षेत्र के गांवों सिंदुरिया, मुसाचक, भकुरहर व मसहां नरोत्तम आदि क्षेत्रों से नेपाल की ओर गैस ले जाया जाता है. लोगों का कहना है कि नंदवारा पेट्रोल पंप के समीप एक जगह पर उन गैस सिलिंडरों को रखा जाता है, जिसे तस्करी के माध्यम से नेपाल भेजना होता है. अनुमान लगाया गया है कि प्रतिदिन 50 से अधिक सिलिंडर नेपाल भेजा जाता है. इस काम में दोनों क्षेत्रों के तस्कर लगे रहते हैं. इधर, यहां के गैस उपभोक्ता गैस के लिए परेशान हैं. इसकी खबर प्रशासन को भी है. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. गैस के लिए लोगों को सुबह चार बजे ही गैस एजेंसी के गोदाम पर लाइन में लगे देखा जाता है. सुबह आठ-नौ बजे तक सैकड़ों की भीड़ हो जाती है. इनमें से बहुतों को बिना गैस के बैरंग लौट आना पड़ता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि नेपाल में गैस की तस्करी किये जाने के चलते ही उनलोगों को समय पर गैस नहीं मिल पाता है. यही स्थिति रही तो सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर का पूरा लाभ नहीं मिल पायेगा. लोजपा व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश रमण व मिनहाजुल अंसारी ने डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. एजेंसी के खिलाफ रिपोर्ट एमओ यादव लाल राय ने बताया कि स्थानीय गैस एजेंसी के खिलाफ सदर एसडीओ को रिपोर्ट कर दी गयी है. पेट्रोल पंप संचालक के बारे में भी रिपोर्ट की गयी है.

Next Article

Exit mobile version