पत्नी को छोड़ साली को जबरन अपना बनाया
पत्नी को छोड़ साली को जबरन अपना बनाया सीतामढ़ी. संपत्ति की लालच में एक पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल साली के साथ जबरन शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नगर थाना क्षेत्र के भासर मछहां गांव निवासी दिनेश मिश्र की विवाहिता पुत्री गौरी देवी ने पति […]
पत्नी को छोड़ साली को जबरन अपना बनाया सीतामढ़ी. संपत्ति की लालच में एक पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल साली के साथ जबरन शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नगर थाना क्षेत्र के भासर मछहां गांव निवासी दिनेश मिश्र की विवाहिता पुत्री गौरी देवी ने पति सुमन झा, ससुर विश्वनाथ झा, सास अनामिका देवी व देवर रंजीत झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. क्या है पूरा मामलाबताया गया है कि पीड़िता की शादी सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर 9 फरवरी 2014 को हुई थी. पीड़िता तीन बहनें हैं व कोई भाई नहीं है. शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल वाले पिता के एक तिहाइ हिस्सा जमीन बेच कर लाने का दबाव देने लगे. यह कहने पर कि माता-पिता के निधन के बाद बेच लेंगे, ससुराल वालों ने मारपीट करने के अलावा विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने लगा. बाद में पिता द्वारा सामाजिक स्तर से समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु ससुराल वाले पिता के समक्ष ही एक दिन पीड़िता पर मिट्टी तेल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों के बीच बचाव से जान बच गयी. एक दिन ससुराल वाले मिल कर मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया. विवाहिता पिता के घर आ गयी. पिता पटना में होमगार्ड की ड्यूटी पर थे. इसी बीच पति सुमन झा उसके पिता के घर आया और जबरन उसकी छोटी बहन रधिया कुमारी को ले गया. बाद में पता चला कि पति उसकी छोटी बहन से जबरन शादी कर ली है.