मधेशी फोर्स ने गौर में निकाला मशाल जुलूस
मधेशी फोर्स ने गौर में निकाला मशाल जुलूस फोटो-24 प्रदर्शन करते लोग, 25 धू-धू कर जल रहा टायरनेपाल में मधेशी आंदोलन 117 वें दिन भी जारीझुनखुनवा गाविस के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैलीटायर जला कर नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजीबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेशी आंदोलन गुरुवार को 117 वें दिन भी जारी रहा. […]
मधेशी फोर्स ने गौर में निकाला मशाल जुलूस फोटो-24 प्रदर्शन करते लोग, 25 धू-धू कर जल रहा टायरनेपाल में मधेशी आंदोलन 117 वें दिन भी जारीझुनखुनवा गाविस के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैलीटायर जला कर नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजीबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेशी आंदोलन गुरुवार को 117 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के झुनखुनवा गाविस से विरोध जुलूस निकाला. जुलूस गौर शहर का भ्रमण करते हुए नो-मेंस लैंड तक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी की तथा समानता के अधिकार को संविधान में शामिल करने की मांग की. जुलूस का नेतृत्व मोरचा नेता राम निवास यादव, रामेश्वर राय यादव, शोभा देवी, किरण ठाकुर, अनिल कुमार सिंह आदि कर रहे थे. वहीं एकीकृत माओवादी से त्यागपत्र देकर मधेशी फोर्स गठित करने वाले राजकिशोर यादव के नेतृत्व में गौर में मशाल जुलूस निकाला गया. नगरपालिका कार्यालय गेट से निकला जुलूस नगर परिक्रमा करने के बाद मधेश क्रांति चौक तक गया, जहां चौराहे पर टायर जला कर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. कहा कि प्रमुख राजनीतिक दल, नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले एवं ए माओवादी जान बूझ कर उसके अधिकार को वंचित करना चाहते हैं. मधेशियों के अधिकार के लिए हर हाल में आंदोलन एक रास्ता बच गया है. मुसलिम समुदाय मोरचा के साथउधर राष्ट्रीय मुसलिम गंठबंधन के रौतहट जिलाध्यक्ष हाजी जिकरुल्लाह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि नेपाल के मुसलिम समुदाय के लोग मधेश आंदोलन में मोरचा के साथ मिल कर आंदोलन कर रहे हैं. गंठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो शमीम अंसारी द्वारा मोरचा से अलग होने से संबंधित दिया गया बयान निराधार है. मुसलिम समाज एकजुट है. संविधान में मधेशियों की तरह मुसलिम समाज को भी अधिकार से वंचित किया गया है.