पंचायत सचिवों की नहीं चलेगी मनमानी
पंचायत सचिवों की नहीं चलेगी मनमानी पंचायत भवन में बैठ कर करनी होगी आम जन की सेवाबैठक मे नियमित देना होगा काम-काज का लेखा-जोखाचिट्ठी जारी कर बताया बैठक का रोस्टरबथनाहा. बीडीओ विनय कुमार सिंह पंचायत सचिवों की लापरवाही से तंग आकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने पंचायत सचिवों के लिए एक आदेश जारी […]
पंचायत सचिवों की नहीं चलेगी मनमानी पंचायत भवन में बैठ कर करनी होगी आम जन की सेवाबैठक मे नियमित देना होगा काम-काज का लेखा-जोखाचिट्ठी जारी कर बताया बैठक का रोस्टरबथनाहा. बीडीओ विनय कुमार सिंह पंचायत सचिवों की लापरवाही से तंग आकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने पंचायत सचिवों के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि सभी पंचायत सचिवों को सप्ताह के चार दिन हर हाल में बैठक में उपस्थित होना है. इसके अलावा सप्ताह में कम से कम दो दिन संबंधित पंचायत भवन में बैठ कर पंचायत की आम लोगों की सेवा प्रदान करना होगा. ताकि आम लोगों को प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े व उनके कामों का निबटारा पंचायत स्तर पर ही हो. बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिवों की लापरवाही के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं योजनाओं का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे कई पंचायतों का भ्रमण किये, परंतु अधिकांश पंचायत भवन को देख कर लगा कि पंचायत भवन का ताला वर्षों से नहीं खुला है. उन्होंने इसके लिए हाजिरी पंजी की व्यवस्था की है. साथ ही नियमित बैठक के लिए रोस्टर तैयार किया है. बताया कि बैठक के माध्यम से पंचायत सचिवों के काम-काज का नियमित समीक्षा होगी. वहीं विभाग के नये निर्देशों अनुसार कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा. बताया कि पंचायत सचिवों को अब सख्ती से काम करना होगा. आदेश का अवहेलना करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक का रोस्टर इस प्रकार है-सोमवार- दोपहर 2 से 3 बजे तक, मंगलवार- जनता दरबार में सुबह 10 बजे से उपस्थित रहना है, ताकि संबंधित पंचायत की जनता की शिकायत को ऑन द स्पॉट निबटारा हो सके. इसी प्रकार गुरुवार को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक व शनिवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक सभी पंचायत सचिवों को हर हाल में बैठक में उपस्थित होना है.