वैन-टेंपो में टक्कर, छह यात्री जख्मी

वैन-टेंपो में टक्कर, छह यात्री जख्मी सुरसंड. सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच 104 पर बनौली पेट्रोल पंप के समीप मैजिक वैन की ठोकर से टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में टेंपो सवार मलाही गांव निवासी कलाधर मंडल की पत्नी जुगती देवी, पठनपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह, वीरपुर निवासी ध्रुव पटेल की पत्नी रंजू देवी, किशुन राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

वैन-टेंपो में टक्कर, छह यात्री जख्मी सुरसंड. सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच 104 पर बनौली पेट्रोल पंप के समीप मैजिक वैन की ठोकर से टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में टेंपो सवार मलाही गांव निवासी कलाधर मंडल की पत्नी जुगती देवी, पठनपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह, वीरपुर निवासी ध्रुव पटेल की पत्नी रंजू देवी, किशुन राय की पत्नी कला देवी समेत आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी यात्रियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. जुगती देवी एवं सुरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर सअनि सदानंद यादव सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वैन(बीआर 06पी 5790) एवं टेंपो(बीआर 30पी 1591) को जब्त कर लिया है. दोनों गाड़ी का चालक फरार हैं. यात्रियों ने बताया कि मैजिक वैन चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है. वैन चालक ने टेंपो में पीछे से ठोकर मार दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version