20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वजों की संस्कृति को संजोयें : डीएम

पूर्वजों की संस्कृति को संजोयें : डीएम 44 वें स्थापना दिवस पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति सीता मां के नाम पर उर्विजा स्मारिका का विमोचनप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जिला के 44 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम डुमरा स्टेडियम मैदान में हुआ. मौके पर […]

पूर्वजों की संस्कृति को संजोयें : डीएम 44 वें स्थापना दिवस पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति सीता मां के नाम पर उर्विजा स्मारिका का विमोचनप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जिला के 44 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम डुमरा स्टेडियम मैदान में हुआ. मौके पर विधायक रंजु गीता, गायत्री देवी, अमित कुमार टुन्ना, विधान पार्षद दिलीप राय, राजकिशोर कुशवाहा, जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, डीएम राजीव रौशन, एसपी हरिप्रसाद एस व डीसीसी ए रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. अतिथियों ने उड़ाया बैलून उदघाटन के पूर्व अतिथियों को पूरे सम्मान के साथ लगाये गये स्टॉल परिसर में ले जाया गया. डीपीएस के मशक बैंड के बच्चों ने बैंड की मनमोहक प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत किया. वही संयुक्त रूप से बैलून उड़ा कर स्थापना दिवस का उदघाटन किया गया. इस मौके पर फीता काट कर लगाये गये स्टॉलों का उदघाटन किया गया. उसके बाद विधायकों, पार्षदों, जिप अध्यक्ष, डीएम व एसपी ने एक-एक कर सभी स्टॉल का जायजा लेने के साथ ही कर्मियों से योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. सम्मान के साथ मंचासीन जिला प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों को सम्मान के साथ मंचासीन किया गया. डीएम ने विधायक डाॅ रंजु गीता को तो एसपी हरिप्रसाद एस ने विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इसके अलावा डीडीसी ए रहमान ने विधान पार्षद दिलीप राय को, एडीएम हरिशंकर राम ने विधायक गायत्री देवी को, सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने विधायक अमित कुमार टुन्ना को, डीडीसी ने जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी को, सदर डीएसपी राजीव रंजन ने एसपी हरिप्रसाद एस को, एनडीसी प्रदीप कुमार ने डीडीसी को व एडीएम हरिशंकर राम ने डीएम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से स्मारिका का प्रकाशन कराया गया. इस बार खास यह है कि स्मारिका का नाम मां सीता के नाम पर ही ‘उर्विजा’ रखा गया है. स्मारिका के प्रधान संपादक डीएम राजीव रौशन व समन्वयक एडीएम हरिशंकर राम हैं. संपादक एसडीसी गोपाल शरण व सह संपादक गीतकार गीतेश हैं. एसडीसी शरण ने ही स्मारिका का नाम उर्विजा रखने की अनुशंसा की थी. उन्होंने कहा कि उर्विजा का मतलब वह देवी को पृथ्वी से उत्पन्न हुई हो है. मौके पर इससे पूर्व हेलेंस स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गाया ‘जो भी आये हैं यहां, उनको है मेरा नमन स्वागतम्-स्वागतम्’. परिचय का मोहताज नहीं डीएम ने स्वागत भाषण से सबों का दिल जीत लिया. उनकी हर पंक्ति पर तालियां बजती रही. मां जानकी से जुड़ी हुई बहुत सी बातों का उल्लेख किया. कहा, सीतामढ़ी जिला परिचय का मोहताज नहीं है. यह मां जानकी की जन्मभूमि व राजा जनक का क्षेत्र रहा है. विद्वान राजाओं में राज जनक को याद किया जाता है. इस क्षेत्र की अपनी एक अलग संस्कृति है. इसे बचा कर रखना हम सबों का दायित्व हैं. सभी मिलकर संकल्प लें कि पूर्वजों के गौरव व संस्कृति को बरकरार रखेंगे. डीएम के यह कहने पर कि मां जानकी के चलते ही भगवान राम पुरुषोत्तम कहलाये, पर खास कर महिलाएं जम कर तालियां बजायी. प्रदूषित पानी का मामला उठायाजिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने कहा कि बाहर जाने पर जब लोगों को मालूम होता है कि कोई सीतामढ़ी जहां मां जानकी की जन्म हुई थी, वहां से आया है तो बड़ा सम्मान मिलता है. उन्होंने जिला के विकास में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की बात कही. रीगा चीनी मिल से छोड़े जाने वाले प्रदूषित पानी से रीगा समेत तीन प्रखंडों के किसानों के प्रभावित होने का मामला उठाया और इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया. बच्चे जिला के गौरव को बढ़ाये एसपी हरिप्रसाद एस ने सबसे पहले लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी. खुशी जाहिर की कि मां सीता की जन्म धरती पर उनका पदस्थापन हुआ है. बताया कि यहां के ऐतिहासिक स्थलों को देख कर गौरव हुआ. आशा जतायी कि यहां के बच्चे सीतामढ़ी के गौरव को आगे बढ़ायेंगे. विकास में सहयोग का वादा परिहार विधायक गायत्री देवी ने लोगों को स्थापना दिवस व नववर्ष की बधाई देने के साथ ही जिले के विकास में प्रशासन को पूरा सहयोग करने का वादा किया. कहा, सोनबरसा व परिहार प्रखंड में एक पदाधिकारी के मिलीभगत से गरीबों का राशन कालाबाजार में बेचा जा रहा है. इस पर रोक व अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. मानसिकता बदलने की जरूरत रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने लखनदेइ नदी का कायाकल्प करने के लिए उठाये जा रहे कदम पर डीएम की सराहना की. रीगा चीनी मिल से छोड़े जाने पानी का भी मामला उठाया. उनका कहना था कि सीतामढ़ी में परिवर्तन आया है, पर लोगों की मानसिकता नहीं बदली है. जब तक गांवों स्वच्छ नहीं होगा, तब तक जिला स्वच्छ नहीं हो सकता. डीएम की सोच की सराहना विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने लखनदेइ नदी व जिले के विकास के लिए डीएम की सोच की सराहना की. साथ ही कहा कि नदी के चालू हो जाने पर सैकड़ों किसानों को सिंचाई का साधन मिल जायेगा. उन्होंने जिला के विकास के लिए कैमूर जिला प्रशासन की तरह काम करने पर बल दिया. सीएम के प्रति आभार बाजपट्टी विधायक डाॅ रंजु गीता ने कहा कि जिले के लोग कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ तो कभी भूकंप से जूझते रहे हैं. बावजूद धैर्य बनाये रख जिले के विकास में अपनी सहभागिता देते रहे हैं. चुनाव में 50 फीसदी व नौकरी में 35 फीसदी का आरक्षण महिलाओं को दिये जाने पर सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. जिले के लोगों को बधाई दी कि एक साथ चार महिला विधायकों को चुना. डीडीसी ए रहमान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें