स्थापना दिवस के फोटो का कैप्शन
स्थापना दिवस के फोटो का कैप्शन फोटो नंबर- 11 हरी झंडी दिखा दौड़ को रवाना करते डीएम व अन्य, 12 अतिथियों का स्वागत करते मशक बैंड के सदस्य, 13 फीता काट स्टॉल का उद्घाटन करते अतिथि, 14 लहठी उद्योग से जुड़ी महिलाओं से बात करती बाजपट्टी विधायक व अन्य, 15 बैलून उड़ाते अतिथि, 17 व […]
स्थापना दिवस के फोटो का कैप्शन फोटो नंबर- 11 हरी झंडी दिखा दौड़ को रवाना करते डीएम व अन्य, 12 अतिथियों का स्वागत करते मशक बैंड के सदस्य, 13 फीता काट स्टॉल का उद्घाटन करते अतिथि, 14 लहठी उद्योग से जुड़ी महिलाओं से बात करती बाजपट्टी विधायक व अन्य, 15 बैलून उड़ाते अतिथि, 17 व 18 समारोह में शामिल महिला व पुरुष, 19 मंचासीन विधायक, पार्षद, डीएम, एसपी व डीडीसी, 20 दीप प्रज्वलित करती बाजपट्टी विधायक व अन्य, 21 स्वागत गान गाती छात्राएं, 22 संबोधित करते डीएम, 23 संबोधित करते एसपी, 24 संबोधित करते विधायक अमित कुमार टुन्ना, 25 संबोधित करते विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, संबोधित करती विधायक डा रंजु गीता, 27 डीएम को सम्मानित करते रीगा विधायक, 28 दुर्गा पूजा समिति के सुनील कुमार को सम्मानित करते विधान पार्षद, 29 ताजिया समिति के अध्यक्ष को सम्मानित करते विधायक, 30 कुमारी प्रीति को सम्मानित करती जीप अध्यक्ष, 31 छात्रा को पुरस्कृत करते डीडीसी, 32 एसडीओ को सम्मानित करते डीएम, 33,34 व 35 अपने प्रोजेक्ट के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चे, 36 स्टॉलों पर उमड़ी भीड़, 37 मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करती छात्राएं, 38 अपने प्रोजेक्ट के साथ हेलेंस का छात्र राजीव कुमार व अन्य