पूर्व प्राचार्या प्रो. रमा के निधन पर शोक

पूर्व प्राचार्या प्रो. रमा के निधन पर शोक सीतामढ़ी. आरएनटीएस महाविद्यालय, मोरसंड (रून्नीसैदपुर) के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की एक शोकसभा कॉलेज परिसर में डॉ रजी अहमद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महाविद्यालय की संस्थापक सदस्य व रामसेवक सिंह महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो. रमा राय के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

पूर्व प्राचार्या प्रो. रमा के निधन पर शोक सीतामढ़ी. आरएनटीएस महाविद्यालय, मोरसंड (रून्नीसैदपुर) के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की एक शोकसभा कॉलेज परिसर में डॉ रजी अहमद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महाविद्यालय की संस्थापक सदस्य व रामसेवक सिंह महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो. रमा राय के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट किया गया. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. स्व राय बिहार प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के सह महासचिव व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार राय की मां थी. शोकसभा में जिला सचिव प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र, प्रो. रामनरेश सिंह, प्रो. देव कुमार सिंह, प्रो. साकेत बिहारी, प्रो. सुबोध कुमार, प्रो. दिलीप कुमार, प्रो. अचितानंद प्रसाद, प्रो. मंजू कुमारी, प्रो. मीना वनमाली, प्रो. उमाशंकर सिंह वनमाली, प्रो. संजय, प्रो. अमरेंद्र कुमार, अनिल भारद्वाज, सुरेश सिंह, नागेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, जगन्नाथ भगत, लक्ष्मी भगत समेत दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version