बच्चे थे नदारद, हाजिरी 578 का
बच्चे थे नदारद, हाजिरी 578 का फोटो – 10 स्कूल के कमरों में लटका ताला. तीन दिन से एमडीएम बंद प्रधान शिक्षक थे छुट्टी पर प्रभारी ने कहा हाजिरी बनवा कर चले गये बच्चे नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर बनी हुई है. किसी स्कूल में समय से शिक्षक […]
बच्चे थे नदारद, हाजिरी 578 का फोटो – 10 स्कूल के कमरों में लटका ताला. तीन दिन से एमडीएम बंद प्रधान शिक्षक थे छुट्टी पर प्रभारी ने कहा हाजिरी बनवा कर चले गये बच्चे नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर बनी हुई है. किसी स्कूल में समय से शिक्षक नहीं आते तो कहीं बच्चों के बीच पुस्तकों का अभाव देखा जाता है. कहीं शिक्षकों की संख्या कम है तो कहीं कमरे व डेस्क-बेंच की कमी का रोना रोया जाता है. सबसे अधिक अनियमितता एमडीएम में देखी जाती है. ये बात सच है कि स्कूलों में बच्चों का नामांकन पहले से अधिक हुआ है. बच्चे स्कूल आते भी हैं, पर एमडीएम बंद रहने के चलते स्कूल में नहीं रह पाते है. स्कूल में लटका था ताला स्थानीय अखिलेश झा व दिलीप मिश्रा समेत अन्य लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम शनिवार को 12:30 बजे मध्य विद्यालय, ब्रह्मौल का जायजा लेने पहुंची. स्कूल के सभी कमरों में ताला लटक रहा था. एक भी बच्चे स्कूल में नहीं थे, पर 578 बच्चे का हाजिरी बना हुआ था. एमडीएम का कोई अता-पता नहीं था. एक कमरे में छह शिक्षक मौजूद थे. 725 बच्चे हैं नामांकित इस बाबत स्कूल में मौजूद प्रभारी प्रधान मो. कासीम ने बताया कि चावल के अभाव में तीन दिन से एमडीएम बंद हैं. स्कूल में कुल 725 बच्चे नामांकित हैं. बताया जाता है कि 578 बच्चे स्कूल आये थे, पर एमडीएम बंद होने की सूचना पाकर हाजिरी बनाने के बाद सभी बच्चे घर चले गये. प्रधान शिक्षक सीएल पर हैं. एमडीएम प्रभारी को चावल नहीं होने की सूचना दी गयी है, पर अब तक चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है. कहते हैं एमडीएम प्रभारी इस बाबत एमडीएम प्रभारी विनोद बिहारी मंडल ने बताया कि उक्त विद्यालय में चावल समाप्त हो जाने की सूचना मिली है. सोमवार तक चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा.