अनुपस्थित शक्षिकों पर कार्रवाई
अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई शिवहर. जिले के डुमरी कटसरी बीइओ आमोद कुमार ने कहा कि विद्यालय के पठन-पाठन में कोताही बरदाश्त नही की जायेगी. उन्होंने शनिवार को प्रखंड के मिस्तहुल उल्लम विद्यालय रामपुरकेशो मदरसा का निरीक्षण किया, जिसमें गुलशन खातून 10 से 12 दिसंबर तक बगैर सूचना के गायब पायी गयी. जबकि मध्य विद्यालय रामपुरकेशो […]
अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई शिवहर. जिले के डुमरी कटसरी बीइओ आमोद कुमार ने कहा कि विद्यालय के पठन-पाठन में कोताही बरदाश्त नही की जायेगी. उन्होंने शनिवार को प्रखंड के मिस्तहुल उल्लम विद्यालय रामपुरकेशो मदरसा का निरीक्षण किया, जिसमें गुलशन खातून 10 से 12 दिसंबर तक बगैर सूचना के गायब पायी गयी. जबकि मध्य विद्यालय रामपुरकेशो में शिक्षक अभय कुमार 9 से 12 दिसंबर तक बिना सूचना के गायब थे. बीइओ ने कहा कि दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.