मीडिया एकादश को प्रशासन ने हराया
मीडिया एकादश को प्रशासन ने हराया डुमरा. जिला स्थापना दिवस के दूसरे दिन शनिवार को डुमरा स्टेडियम मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच मैच हुआ. इस दौरान रोचक मुकाबला में प्रशासन ने मीडिया को मात्र एक रन से हरा कर कप पर कब्जा जमाया. […]
मीडिया एकादश को प्रशासन ने हराया डुमरा. जिला स्थापना दिवस के दूसरे दिन शनिवार को डुमरा स्टेडियम मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच मैच हुआ. इस दौरान रोचक मुकाबला में प्रशासन ने मीडिया को मात्र एक रन से हरा कर कप पर कब्जा जमाया. खेल प्रारंभ से पूर्व दोनों टीमों के बीच टॉस हुई, जिसमें प्रशासन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. प्रशासन ने आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाया, जबकि मीडिया एकादश ने 120 रन बना कर ऑल आउट हो गया. प्रशासन एकादश में कप्तान के रूप में एसी हरिशंकर राम, एसडीसी मो राशिद आलम, प्रदीप कुमार, चंदन चौहान व ओमप्रकाश समेत अन्य शामिल थे. वहीं मीडिया एकादश में कप्तान के रूप में केशव आनंद, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार, जयशंकर सिंह, अरविंद कुमार, त्रिपुरारी शरण, राहुल गौतम व दीपक शास्त्री समेत अन्य शामिल थे.