गोला व बारूद के साथ पांच शातिर डकैत गिरफ्तार

गोला व बारूद के साथ पांच शातिर डकैत गिरफ्तार सीमावर्ती क्षेत्र में दे रहा था डकैती की घटना को अंजामगिरोह का सरगना इदरीश भी गिरफ्तारएएसपी संजीव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली सफलताएसपी ने गिरफ्तार डकैतों से कड़ी पूछताछ कीडकैतों की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने ली राहत की सांससीतामढ़ी. जिले के आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:42 PM

गोला व बारूद के साथ पांच शातिर डकैत गिरफ्तार सीमावर्ती क्षेत्र में दे रहा था डकैती की घटना को अंजामगिरोह का सरगना इदरीश भी गिरफ्तारएएसपी संजीव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली सफलताएसपी ने गिरफ्तार डकैतों से कड़ी पूछताछ कीडकैतों की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने ली राहत की सांससीतामढ़ी. जिले के आधा दर्जन थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना इदरीश नट समेत पांच अपराधियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इदरीश की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है. माना जा रहा है कि इससे डकैती की घटना में विराम लगेगा. बारूद, पिस्तौल व कारतूस बरामदसीमावर्ती क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का परदाफाश करने के लिए एसपी हरिप्रसाद एस ने एएसपी (अभियान) संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसकी मोनिटरिंग वह खुद कर रहे थे. 15-20 दिन से गिरोह के पीछे हाथ धोकर पड़ी टीम को इदरीश का सुराग हाथ लगा. शुक्रवार की रात छापेमारी कर इदरीश को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ी पूछताछ के बाद इदरीश ने अपने साथियों के नाम का खुलासा किया. तब टीम ने शिवहर जिला के पिपराही थाना अंतर्गत देकुली धर्मपुर गांव में छापेमारी कर रामचरण सहनी, हरकटवा निवासी मो. अलाउद्दीन व परसौनी बैर निवासी छोटे राम को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को सभी डकैतों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परसौनी थाना पर रखा गया. जहां एसपी ने भी डकैतों से कड़ी पूछताछ की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इदरीश गिरोह की संलिप्तता बैरगनिया, सोनबरसा, पुपरी, बेलसंड व सुरसंड डकैती कांड में उजागर हुई है. इदरीश पूर्व में भी डकैती कांड में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version