मइया यशोदा ए तेरा कन्हैया…

मइया यशोदा ए तेरा कन्हैया… फोटो-28 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य, 29 नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं, 30 मौजूद महिला और पुरुष जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनकमला बालिका स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत किया डोम कच डांसप्रतिनिधि, डुमरा. जिला स्थापना दिवस पर शनिवार की शाम डुमरा स्टेडियम मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:14 PM

मइया यशोदा ए तेरा कन्हैया… फोटो-28 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य, 29 नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं, 30 मौजूद महिला और पुरुष जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनकमला बालिका स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत किया डोम कच डांसप्रतिनिधि, डुमरा. जिला स्थापना दिवस पर शनिवार की शाम डुमरा स्टेडियम मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया. साथ ही डीपीएस लगमा के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. हेलेंस स्कूल की बिपाशा प्रिया व स्थानीय कलाकार प्रियंका मिश्रा ने अपना गायन प्रस्तुत कर जम कर तालियां बटोरी. इसी तरह कमला बालिका स्कूल की छात्राओं ने डोम कच डांस प्रस्तुत किया. डीएवी, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सेक्रेड हर्ट स्कूल के बच्चों ने मइया यशोदा ये तेरा कन्हैया.. गीत पर डांस प्रस्तुत किया. इसके अलावे अन्य संस्थाओं व कलाकारों के द्वारा नृत्य व गायन प्रस्तुत किया. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एसडीओ संजय कृष्ण, डीपीएस के निदेशक इ. तारिक अलीखान, हेलेंस स्कूल के निदेशक संजय सिंह, सेक्रेड हर्ट स्कूल के निदेशक क्रिस्टोफर राज, सेंट्रल स्कूल के निदेशक ललन सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version