रून्नीसैदपुर को मिलेगा मॉडल स्टेशन का दर्जा

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा प्रदान किया जायेगा. यात्रियों को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 1:56 AM

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा प्रदान किया जायेगा. यात्रियों को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जायेगी.

उक्त बातें केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर लौटने के बाद राकांपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सह पूर्व मंत्री नवलकिशोर शाही ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे गुरुवार को दिल्ली में रेल मंत्री से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें रून्नीसैदपुर स्टेशन को कंप्यूटरीकृत कराने, माल गोदाम का शीघ्र निर्माण कराये जाने, प्लेटफॉर्म पर ओवरब्रिज की सुविधा एवं खरपट्टी की दिशा से रेलवे स्टेशन तक एप्रोच पथ का निर्माण शीघ्र कराये जाने,

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर व पटना के बीच इंटरसीटी ट्रेन की सुविधा एवं सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के बीच पूर्व से परिचालित ट्रेन के समय-सारणी में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बदलाव की भी मांग की गयी है.

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री प्रभु ने ज्ञापन में मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उक्त स्टेशन को शीघ्र मॉडल स्टेशन का दर्जा दिये जाने का भरोसा दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में शाही के अलावा युवा भाजपा नेता व पुत्र ब्रह्मप्रकाश शाही भी शामिल थे. शाही ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन जो पटना से कटिहार जाती है,

उसे नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी तक विस्तारित कर परिचालन कराये जाने व ट्रेन संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस व 14007 सद्भावना एक्सप्रेस को सुपर फास्ट में बदले जाने की मांग की रेल मंत्री से की गयी.

Next Article

Exit mobile version