profilePicture

कालापानी की समस्या के लिए करेंगे जन आंदोलन: मश्रिा

कालापानी की समस्या के लिए करेंगे जन आंदोलन: मिश्रा रुन्नीसैदपुर : रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज कुमार मिश्रा ने प्रखंड के बराडीह, अथरी व रुन्नीसैदपुर समेत विभिन्न गांवों का दौड़ा कर जन संपर्क अभियान चलाया. श्री मिश्रा ने जन संपर्क के दरौन कहा कि प्रखंड के मनुष्मारा नदी के काला पानी के जल जमाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 8:36 PM

कालापानी की समस्या के लिए करेंगे जन आंदोलन: मिश्रा रुन्नीसैदपुर : रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज कुमार मिश्रा ने प्रखंड के बराडीह, अथरी व रुन्नीसैदपुर समेत विभिन्न गांवों का दौड़ा कर जन संपर्क अभियान चलाया. श्री मिश्रा ने जन संपर्क के दरौन कहा कि प्रखंड के मनुष्मारा नदी के काला पानी के जल जमाव की समस्या के निदान को लेकर वे कृत संकल्पित हैं. कहा कि उक्त समस्या को लेकर यदि जरूरत पड़ी, तो वे आंदोलन की करेंगे. कहा कि कालापानी की समस्या से प्रखंड के अथरी, बगाही रामनगर, खड़का व रैन विशुनी समेत कई पंचायतों के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बेकार पड़ी है. किसान बदहाल हो चुके हैं, जबकि राज्य सरकार इस समस्या के निदान की दिशा में संवेदनहीन बनी हुई है. भादा डीह व भादा टोला के निवासी कालापानी के जलजमाव से विभिन्न गंभीर बिमारियों से ग्रसित हो चुके हैं. कहा कि वे सीघ्र ही सरकार के मुख्य सचिव से मिल कर समस्या के निदान के लिए अपना ज्ञापन सौपेंगे. मौके पर प्रमोद आनंद, नवनीत कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, शशि रंजन कुमार, विनोद कुमार व कन्हाई सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version