अंतरराज्यीय गिरोह के चार डकैत गिरफ्तार
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी व दरभंगा समेत आधा दर्जन जिला में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार डकैत को जिला पुलिस ने असला व बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों डकैत में शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत रूपौली गांव निवासी इदरीश […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी व दरभंगा समेत आधा दर्जन जिला में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार डकैत को जिला पुलिस ने असला व बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों डकैत में शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत रूपौली गांव निवासी इदरीश नट, पिपराही थाना के देकुली ध्रमपुर निवासी रामचरण सहनी, परसौनी बैज निवासी छोटे राम व हरकरवा निवासी मो अलाउद्दीन का नाम शामिल है. डकैतों के पास से एक लोडेड पिस्तौल व बारूद समेत बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है.
खेत से इदरीश धराया
रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी हरि प्रसाद एस ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोठी चौक से पश्चिम सुनील सिंह के ईख के खेत में कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है. तब एएसपी अभियान संजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर थानाध्यक्ष डुमरा, बेलसंड, परिहार, पुपरी, परसौनी, भिठ्ठा ओपी प्रभारी व टेक्निकल सेल के प्रभारी को शामिल किया गया.
टीम ने छापेमारी कर ईख के खेत से शातिर अपराधी इदरीश नट, रामचरण सहनी व छोटे राम को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ डकैत भागने में सफल रहे. भागे हुए डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के क्रम में मो अलाउद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी श्री प्रसाद ने बताया कि इदरीश नट, मो अलाउद्दीन व रामचरण सहनी पूर्व में भी डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद जेल जा चुके हैं.
पूछताछ में डकैतों ने स्वीकार किया है कि अभी हाल में उन्होंने जिले के बेला, सुरसंड व भिठ्ठा में डकैती की घटना को अंजाम दिये हैं.इससे पूर्व गिरफ्तार डकैत मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व मधुबनी में डकैती कांड की घटना में जेल जा चुके हैं.