संस्थागत प्रसव पर एडीएम ने जतायी नाराजगी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी चेतावनीफोटो नंबर-5 बैठक में एडीएम हरिशंकर राम व अन्य. डुमरा. समाहरणालय में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की संपन्न बैठक में एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम ने संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. संस्थागत प्रसव की असंतोषजनक उपलब्धि पर श्री राम ने नाराजगी जतायी. बताया गया कि प्रसव के बाद लाभार्थी को नगद 1400 व आने-जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रसव की एक लाभार्थी पर दवा मद में खर्च करने के लिए अस्पताल को 350 रुपये मिलता है. बावजूद उपलब्धि असंतोषजनक है. एडीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी दी कि अगले माह तक उपलब्धि संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. लक्ष्य से काफी पीछे पिछले आठ माह में जिले के विभिन्न पीएचसी में लक्ष्य का 50 फीसदी भी संस्थागत प्रसव नहीं हो सका है. इसमें नानपुर पीएचसी सबसे पीछे है. रिपोर्ट के अनुसार नानपुर में 17 तो बाजपट्टी व परिहार में 21-21 फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति हुई है. इसी तरह रून्नीसैदपुर में 23, डुमरा व बोखड़ा में 24-24, बैरगनिया व बथनाहा में 26-26, चोरौत में 27, सुप्पी में 38, सीतामढ़ी सदर अस्पताल में 41, बेलसंड में 42, रीगा में 45, सोनबरसा में 48, पुपरी में 50, सुरसंड में 67, परसौनी में 79 व मेजरगंज में 92 फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति हुई है. बैठक में सीएस डाॅ राजेंद्र दास, डीपीओ चंदन चौहान, डीएमओ डाॅ आरके यादव, डीआइओ डाॅ केडी पूर्वे, डीपीएम एसएन वर्मा, एमइओ प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संस्थागत प्रसव पर एडीएम ने जतायी नाराजगी
संस्थागत प्रसव पर एडीएम ने जतायी नाराजगी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी चेतावनीफोटो नंबर-5 बैठक में एडीएम हरिशंकर राम व अन्य. डुमरा. समाहरणालय में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की संपन्न बैठक में एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम ने संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. संस्थागत प्रसव की असंतोषजनक उपलब्धि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement