रसोइया को बदनाम करने की निंदा

रसोइया को बदनाम करने की निंदा जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठकडीएम व एमडीएम पदाधिकारी से सीबीआइ जांच की मांगरसोइया को हटाने की साजिश पर आंदोलन की चेतावनी सीतामढ़ी. मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की जिला इकाई की बैठक नगर उद्यान परिसर में जिलाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोनबरसा प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:57 PM

रसोइया को बदनाम करने की निंदा जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठकडीएम व एमडीएम पदाधिकारी से सीबीआइ जांच की मांगरसोइया को हटाने की साजिश पर आंदोलन की चेतावनी सीतामढ़ी. मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की जिला इकाई की बैठक नगर उद्यान परिसर में जिलाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोनबरसा प्रखंड के मवि रामनगर-एक में साजिश के तहत दाल में जहर का पुड़िया रख कर रसोइया को बदनाम कर हटाने की निंदा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए डीएम एवं एमडीएम पदाधिकारी से घटना की जांच सीबीआइ अथवा सीआइडी से करा कर दोषियों को सजा देने की मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि यदि बिना जांच के बेजुबान रसोइया को हटाने की साजिश हुई तो रसोइया संघ जिला स्तर पर आंदोलन कर मध्याह्न भोजन योजना को प्रभावित करेगा. बैठक में उक्त घटना की जांच के लिए जिलाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाया गया, जो एक सप्ताह के अंदर उक्त घटना की जांच करा कर सरकार एवं विभाग को सौंपेगा. मौके पर रामकृत राउत, राम पुकार महतो, कृष्णनंदन प्रसाद, बेबी गुप्ता, सुनयना देवी, पार्वती देवी, हरिनारायण सिंह, सुनील राय, नवल मंडल, चौरसिया देवी, उमेश राउत, प्रमोद प्रसाद, मिथिलेश राय, नागेश्वर राय, श्रीनंदन राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version