ब्रह्मर्षि सम्मेलन की सफलता को ले क्षेत्र भ्रमण
ब्रह्मर्षि सम्मेलन की सफलता को ले क्षेत्र भ्रमण पुपरी. 27 दिसंबर को पुनौरा धाम स्थित कामिनी विवाह भवन में आयोजित बह्म चेतना वार्षिकोत्सव सह ब्रह्मर्षि सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने समर्थकों के साथ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों […]
ब्रह्मर्षि सम्मेलन की सफलता को ले क्षेत्र भ्रमण पुपरी. 27 दिसंबर को पुनौरा धाम स्थित कामिनी विवाह भवन में आयोजित बह्म चेतना वार्षिकोत्सव सह ब्रह्मर्षि सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने समर्थकों के साथ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से सम्मेलन में भारी संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. भ्रमण के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्म चेतना वार्षिकोत्सव का यह दूसरा वार्षिकोत्सव होगा. प्रथम वार्षिकोत्सव बथनाहा प्रखंड के पंथपाकर धाम में हुआ था. कहा कि सम्मेलन जिले के ब्रह्मर्षि समाज को नयी दिशा प्रदान करेगी. इसलिए जिले के प्रत्येक ब्रह्मर्षि समाज को आमंत्रण पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि सम्मेलन पूरी तरह से गैर राजनितिक है. साथ ही ओछी जातिवाद से भी मुक्त होगा. कहा कि ब्रह्मर्षि समाज भगवान परसुराम के मानस पुत्र है और भगवान परशुराम महादेव के शिष्य है, लिहाजा भगवान शंकर हम लोगों के उद्धारक व संरक्षक हैं. मौके पर योगेश कुमार सिंह, विजयेंद्र आर्य, अशोक चौधरी, दिवाकर शर्मा, अरुण चौधरी, अमर चौधरी, मदन मिश्रा, अतुल कुमार व गुलाब ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.