14 नियोजन इकाइयों ने नहीं कराया अनुमोदन
14 नियोजन इकाइयों ने नहीं कराया अनुमोदन डुमरा. डुमरा प्रखंड की 14 पंचायतों में बंगला व उर्दू शिक्षकों का नियोजन होना है. 14 दिसंबर तक नियोजन इकाइयों को अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन करा लेना था. विभाग के बार-बार के पत्र के बावजूद 14 में से एक भी पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदन के […]
14 नियोजन इकाइयों ने नहीं कराया अनुमोदन डुमरा. डुमरा प्रखंड की 14 पंचायतों में बंगला व उर्दू शिक्षकों का नियोजन होना है. 14 दिसंबर तक नियोजन इकाइयों को अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन करा लेना था. विभाग के बार-बार के पत्र के बावजूद 14 में से एक भी पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदन के लिए डीइओ को सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इन पंचायतों में बरियारपुर, भूपभैरो, चक राजोपट्टी, मधुवन, मेहसौल पूर्वी, मेथौरा, मेहसौल पश्चिमी, मेहसौल गोट, मिर्जापुर, मुरादपुर, पुनौरा पूर्वी, पुनौरा पश्चिमी, रंजीतपुर पूर्वी व विशनपुर पंचायत शामिल है. नियोजन पर लग सकता है ग्रहण शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद अभ्यर्थियों की सूची अनुमोदन नहीं कराने के चलते उर्दू व बंगला शिक्षकों को 28 दिसंबर को मिलने वाले नियोजन पत्र पर ग्रहण लग सकता है. विभाग ने नियोजन इकाइयों को एक बार फिर पत्र भेजा है और यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार के स्तर से निर्धारित तिथि तब नियोजन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो इसके लिए संबंधित नियोजन इकाई जिम्मेदार होंगे. यह बात सभी बीडीओ, नगर परिषद व नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को कही गयी है. सभी बीइओ को पत्र डीइओ ने सभी बीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उर्दू व बंगला विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के संशोधित परीक्षाफल से संबंधित सीडी प्राप्त हुई है. नियोजन इकाइयों को सीडी भी उपलब्ध कराया गया है और कहा गया है कि मेधा सूची की जांच कर अनुमोदन के लिए उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें. बता दें कि सामान्य शिक्षकों के परीक्षाफल की सीडी पूर्व में ही नियोजन इकाइयों को उपलब्ध करायी जा चुकी है. पत्र में कहा गया है कि उर्दू व बंगला टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का ही आवेदन लेना था. संशोधित परीक्षाफल में वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में उत्तीर्ण नहीं थे और बाद में उत्तीर्ण हुए का नाम मेधा सूची में मान्य नहीं होगा. इस तरह का स्पष्ट निर्देश विभाग का है.