विवाह पंचमी मेला की तैयारी पूरी
विवाह पंचमी मेला की तैयारी पूरी आज जानकी स्थान मंदिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा मेले के अवसर पर लगता रहा है पशु मेला सीतामढ़ी. हर वर्ष की भांति इस बार भी विवाह पंचमी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जानकी स्थान मंदिर से शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. हर […]
विवाह पंचमी मेला की तैयारी पूरी आज जानकी स्थान मंदिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा मेले के अवसर पर लगता रहा है पशु मेला सीतामढ़ी. हर वर्ष की भांति इस बार भी विवाह पंचमी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जानकी स्थान मंदिर से शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. हर वर्ष गाजे-बाजे के साथ देवी-देवताओं व भूत-प्रेत की झांकी निकाली जाती है. लगता है पशु मेला विवाह पंचमी के अवसर पर नगर व इससे सटे क्षेत्र में पशु मेला लगता है. इसमें गाय, घोड़ा, बाछा व अन्य पशुओं की खरीद-बिक्री की जाती है. सीतामढ़ी व शिवहर जिला के अलावा नेपाल के भी लोग पशु लेकर मेले में आते हैं. मेले के दौरान काफी भीड़ उमड़ती है. प्रशासन का मानना है कि इस दौरान असामाजिक तत्व गैर कानूनी हरकत से मेले का वातावरण दूषित कर सकते हैं. सदर एसडीओ संजय कृष्ण व सदर डीएसपी राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था के लिए मेला को दो सेक्टर में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त नाका नंबर दो में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. वहां जल निस्सरण के प्राक्कलन पदाधिकारी विनय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पृथ्वीनाथ पांडेय व सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाछा बाजार में बागमती के कनीय अभियंता अनिल कुमार प्रसाद व मत्स्य कार्यालय के कनीय अभियंता फजले आलम, जानकी स्थान मंदिर परिसर में जिला उद्योग के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक, मेहसौल चौक पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, पुनौरा धाम मंदिर पर लघु सिंचाइ के सहायक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद व स्टेशन परिसर में ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता भोला प्रसाद गुप्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जानकी स्थान से निकलने वाली जुलूस के आगे रीगा एमओ विकास रंजन व जुलूस के पीछे एडीएसओ अनिल कुमार महतो की प्रतिनियुक्ति की गयी है जानकी स्थान से मेहसौल चौक-बसबरिया तक डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह व वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी संजय कुमार तो जानकी स्थान से खैरवा तक रीगा बीडीओ अशोक कुमार व रीगा पीओ कृपाशंकर झा के साथ ही सहायक अवर निरीक्षक विजय सिंह गश्ती करेंगे.