14 प्रखंड के डीलर ने खाद्यान्न का नहीं किया उठाव फोटो नंबर-4, बैठक करते प्रभारी डीएम सह डीडीसी, 5, बैठक में उपस्थित अधिकारीमात्र पुपरी, रीगा व रून्नीसैदपुर के 26 डीलर ने किया उठावडुमरा. समाहरणालय में मंगलवार को आपूर्ति अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक प्रभारी डीएम सह डीडीसी ए रहमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राशन-किराेसिन के समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रत्येक माह के 28, 29 व 30 तारीख को खाद्यान्न दिवस मनाया जायेगा. इस तिथि को निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को डीलर खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे. शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव जीपीएस युक्त वाहनों से करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में तीन अभिकर्ता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बताया गया कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत पर्याप्त वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके अलावा सभी वाहन भी जीपीएस युक्त नहीं है. समीक्षा में पाया गया कि दिसंबर माह में खाद्यान्न वितरण को लेकर 26 डीलर ही एसआइओ के आधार पर खाद्यान्न का उठाव कर सके हैं. इसमें पुपरी 12, रीगा 4 व रून्नीसैदपुर के 10 डीलर शामिल हैं. जबकि शेष प्रखंड में उठाव की स्थित शून्य है. धान अधिप्राप्ति को लक्ष्य निर्धारितजिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 88 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. जिसमें पैक्स व व्यापार मंडल को 79,200 एमटी व राज्य खाद्य निगम को 8800 एमटी धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया. बताया गया है कि एसएफसी अनुमंडलवार यानी डुमरा, बेलसंड व पुपरी में क्रय केंद्र स्थापित करायेगी. जबकि व्यापार मंडल प्रखंड तो पैक्स पंचायतवार धान क्रय केंद्र स्थापित करेगा. इसके लिए मूल रूप से क्रय केंद्र स्थापित करने की जिम्मेदारी सहकारिता विभाग व एसएफसी को दी गयी. क्रय केंद्र पर सुविधाबिचौलियों से धान को बचाने के लिए सरकारी स्तर से पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. केंद्रों पर आवश्यक सूचना का बैनर व प्रतिदिन अधिप्राप्ति से संबंधित सूचना को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही क्रय केंद्र पर माप तौल यंत्र, नमीमापक यंत्र, पर्याप्त रोशनी, योग्यकर्मी, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व पंजियों का संधारण होना आवश्यक है. मौके पर डीएसओ रविकांत सिन्हा, एसडीओ संजय कृष्ण के अलावा सभी सीओ व एमओ मौजूद थे.
14 प्रखंड के डीलर ने खाद्यान्न का नहीं किया उठाव
14 प्रखंड के डीलर ने खाद्यान्न का नहीं किया उठाव फोटो नंबर-4, बैठक करते प्रभारी डीएम सह डीडीसी, 5, बैठक में उपस्थित अधिकारीमात्र पुपरी, रीगा व रून्नीसैदपुर के 26 डीलर ने किया उठावडुमरा. समाहरणालय में मंगलवार को आपूर्ति अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक प्रभारी डीएम सह डीडीसी ए रहमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राशन-किराेसिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement