आंदोलनकारियों ने धरना देकर की नाकेबंदी
आंदोलनकारियों ने धरना देकर की नाकेबंदी फोटो-14 धू-धू कर जल रहा डीजल, 15 मैत्री पर धरना देते आंदोलनकारी नेपाल में मधेस आंदोलन 122 वें दिन भी जारीबुधवार से आंदोलन और तेज करने का लिया निर्णयतस्करी रोकने को गांव-गांव में जागरूकता अभियानतस्करी के कई लीटर पेट्रोल व डीजल में लगायी आगप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर […]
आंदोलनकारियों ने धरना देकर की नाकेबंदी फोटो-14 धू-धू कर जल रहा डीजल, 15 मैत्री पर धरना देते आंदोलनकारी नेपाल में मधेस आंदोलन 122 वें दिन भी जारीबुधवार से आंदोलन और तेज करने का लिया निर्णयतस्करी रोकने को गांव-गांव में जागरूकता अभियानतस्करी के कई लीटर पेट्रोल व डीजल में लगायी आगप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन मंगलवार को 122 वें दिन भी जारी रहा. संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन द्वारा गौर-बैरगनिया पथ के मैत्री पुल पर धरना देकर नाकेबंदी किया गया. नाकेबंदी एवं धरना में शामिल आंदोलनकारियों ने बीती रात वीरगंज में गिरफ्तार 11 आंदोलनकारियों की रिहाइ की मांग की और कहा कि सरकार अब आंदोलनकारियों के साथ दमनात्मक नीति अपना रही है. जिसका नतीजा है कि आधी रात में आंदोलनकारियों को अगर अविलंब रिहा नहीं किया गया तो बुधवार से आंदोलन और तेज होगा. मौके पर सुरेंद्र पटेल, शंभु गिरी, रामानंद सिन्हा, बच्चु नारायण चौबे समेत लोग मौजूद थे. इधर संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा द्वारा रौतहट के भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव में तस्करी पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान मोरचा नेताओं ने जिले के बंगराहा, टिकुलिया घाट, रामपुर खाप, घिउरा, नरकटिया समेत कई गांवों का दौरा कर एक हजार लीटर तस्करी का पेट्रोल एवं डीजल बरामद कर उसमें आग लगा दिया. इस अभियान में मोरचा नेता अनिल कुमार सिंह, शेख जमशैद, रेवंत झा, रामेश्वर यादव, मो सरफराज, संजय सिंह समेत दर्जनों आंदोलनकारी शामिल थे. मोरचा नेताओं ने लोगों से आग्रह किया है कि आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए तस्करी को हर हाल में रोकना जारी है.