18 को मिला 9.35 लाख
सीतामढ़ीः किसान क्रेडिट कार्ड मेगा शिविर में मंगलवार को प्रखंड के 18 किसानों के बीच 9.35 लाख रुपया का वितरण किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में संपन्न शिविर का उद्घाटन सीओ अखिलेश्वर कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर बीइओ अनिल कुमार सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी मीनू कुमारी, कृषि समन्वयक […]
सीतामढ़ीः किसान क्रेडिट कार्ड मेगा शिविर में मंगलवार को प्रखंड के 18 किसानों के बीच 9.35 लाख रुपया का वितरण किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में संपन्न शिविर का उद्घाटन सीओ अखिलेश्वर कुमार सिन्हा ने किया.
मौके पर बीइओ अनिल कुमार सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी मीनू कुमारी, कृषि समन्वयक ज्ञान भूषण, राकेश कुमार, आनंद कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, किसान सलाहकार पप्पू कुमार, रविंद्र कुमार चौधरी, रामविनोद शाही, संजीव कुमार, राकेश कुमार, मौसम कुमारी व ममता रानी समेत अधिकांश बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे. शिविर में 225 किसानों के बीच केसीसी ऋण आवेदन प्राप्त कर संबंधित बैंक को भेजा गया. बाजपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को केसीसी शिविर का आयोजन किया गया.
मौके पर कुल 78 किसानों ने ऋण के लिए आवेदन दिये. कुल 49.95 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति दी गयी. बीडीओ वसंत कुमार, सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर व बीएओ प्रभात कुमार ने किसानों से ऋण का सदुपयोग करने व समय पर बैंक को भुगतान करने की अपील की.