वैन से कुचल कर बालक की मौत, आगजनी

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर मुरादपुर चौक के समीप मंगलवार को पिकअप वैन से कुचल कर एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पांच वर्षीय विद्यानंद कुमार डुमरा थाना क्षेत्र के हरि छपरा गांव का रहनेवाला था. उधर दुर्घटना में बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 2:46 AM

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर मुरादपुर चौक के समीप मंगलवार को पिकअप वैन से कुचल कर एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पांच वर्षीय विद्यानंद कुमार डुमरा थाना क्षेत्र के हरि छपरा गांव का रहनेवाला था.

उधर दुर्घटना में बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर आवागमन ठप कर दिया. सूचना पर डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अनि राजेंद्र साह, सअनि अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, रामबहादुर सिंह सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.
बीडीओ ने बताया कि मृतक के पिता वीरेंद्र राम को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार, विद्यानंद सुबह करीब 10 बजे घर से स्कूल जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.
मौके पर बाइक सवार कुछ युवक पीछा करते हुए वैन को रोक कर चालक की पिटाई की. बाद में भीड़ के इधर उधर होने का फायदा उठा कर चालक वैन लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर वैन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version