चोर गिरोह का तीन सदस्य धराया फोटो नंबर-14 गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों के साथ नगर थानाध्यक्ष व अन्यरोहित, वसीम व धीरज की हुई गिरफ्तारीहिस्ट्रीशीटर डबला की गिरफ्तारी को पुलिस मार रही छापेमारीसीतामढ़ी. नगर थाना की पुलिस ने शहर में आतंक मचा रहे चोर गिरोह के तीन सदस्यों को विभिन्न ठिकानों से धर दबोचा है. चोर गिरोह के गिरफ्तार सदस्य रोहित कुमार कोर्ट बाजार का रहने वाला है, जबकि मो. वसीम अंसारी नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर व धीरज कुमार जानकी स्थान का रहने वाला है. पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष जयनारायण प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर उक्त चोर गिरोह के सदस्यों को धर दबोचने के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सबइंस्पेक्टर राकेश गोसाई के अलावा सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, संजय कुमार राय व पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे. तीनों आरोपितों ने गत 29 नवंबर को थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव में रविंद्र कुमार के घर चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया है. रवींद्र कुमार के घर से दो इंडेन गैस सिलिंडर के साथ ही नगद पांच हजार रुपये व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी थी. मामले को लेकर रवींद्र कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गिरोह के तीनों सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि उसने चोरी का सामन रीगा रोड निवासी व हिस्ट्रीशीटर चोर गिरोह का सरगना डबलू उर्फ डबला के हाथों 7 हजार रुपये में बेच दिया था. डबलू चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. उस पर चोरी समेत आधा दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि पुलिस डबलू की गिरफ्तारी व चोरी का सामान बरामदगी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. डबला को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजने का प्रयास किया जा रहा है.(बॉक्स में)आर्म्स एक्ट मामले का आरोपित धरायासीतामढ़ी. नगर थाना की पुलिस ने घातक हथियार कार्बाइन की बरामदगी मामले में आरोपित व थाना क्षेत्र के कपरौल निवासी सुरेश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष जयनारायण प्रसाद व सब इंस्पेक्टर राकेश गोसाई ने बताया कि कुछ माह पूर्व नगर के भरत प्रसाद के घर से तत्कालीन थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व मे थाना पुलिस ने घातक हथियार कारबाइन बरामद किया गया था. मामले में भरत प्रसाद समेत चार लोगों को आरोपित किया गया था. भरत प्रसाद के अलावा ब्रजेश चंद्र पाठक व जितेंद्र कुमार साह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सुरेश बैठा आज तक फरार चल रहा था. यह अंतिम आरोपित था.
BREAKING NEWS
चोर गिरोह का तीन सदस्य धराया
चोर गिरोह का तीन सदस्य धराया फोटो नंबर-14 गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों के साथ नगर थानाध्यक्ष व अन्यरोहित, वसीम व धीरज की हुई गिरफ्तारीहिस्ट्रीशीटर डबला की गिरफ्तारी को पुलिस मार रही छापेमारीसीतामढ़ी. नगर थाना की पुलिस ने शहर में आतंक मचा रहे चोर गिरोह के तीन सदस्यों को विभिन्न ठिकानों से धर दबोचा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement