विवाह पंचमी मेला का उदघाटन
विवाह पंचमी मेला का उदघाटन फोटो नंबर-35 उदघाटन समारोह में मौजूद सदर एसडीओ, जिप अध्यक्षा व अन्यसीतामढ़ी. बुधवार को विवाह पंचमी मेला का आगाज हो गया. शहर स्थित गोशाला परिसर में आयोजित समारोह मे जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद व अन्य ने दीप प्रज्वलित […]
विवाह पंचमी मेला का उदघाटन फोटो नंबर-35 उदघाटन समारोह में मौजूद सदर एसडीओ, जिप अध्यक्षा व अन्यसीतामढ़ी. बुधवार को विवाह पंचमी मेला का आगाज हो गया. शहर स्थित गोशाला परिसर में आयोजित समारोह मे जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर मेला का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर सदर एसडीओ श्री कृष्ण ने मेला में प्रशासन की ओर से आम लोगों व पशुपालकों के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की जानकारी दी. विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि कभी यह मेला एशिया महादेश में दूसरा स्थान रखता था. बाद के वर्षों में एक ओर जहां मेला का क्षेत्र सिकुड़ता गया, तो दूसरी ओर मेला में कार्यक्रमों के अभाव के चलते पशुपालकों का मेला से मोहभंग होते गया. कहा कि मेला परिक्षेत्र की जमीन की बिक्री की जा रही है. उस पर मकान बनाये जा रहे हैं, जबकि प्रशासन की बगैर अनुमति के जमीन की बिक्री नहीं करनी थी. मेला की सफलता के लिए प्रशासन से किसानों के हित से संंबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाये जाने की जरूरत पर बल दिया. कार्यक्रम के समापन के बाद सदर एसडीओ श्री कृष्ण ने गौशाला के पशुओं को अपने हाथों से चारा खिलाया.