बैंक पीअो की फटकार

बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : प्रखंड के बनगांव स्थित इलाहाबाद बैंक की पीओ आरती कुमारी की फटकार रिटायर्ड रेलकर्मी रत्नदेव झा (70) बरदाश्त नहीं कर सके और मौके पर ही हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. श्री झा अपने पुत्र के साथ पेंशन की राशि लेने बैंक आये थे. हालांकि पीओ ने डांट-फटकार के आरोप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:06 AM

बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : प्रखंड के बनगांव स्थित इलाहाबाद बैंक की पीओ आरती कुमारी की फटकार रिटायर्ड रेलकर्मी रत्नदेव झा (70) बरदाश्त नहीं कर सके और मौके पर ही हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. श्री झा अपने पुत्र के साथ पेंशन की राशि लेने बैंक आये थे. हालांकि पीओ ने डांट-फटकार के आरोप से इनकार किया है,

लेकिन मृतक के पुत्र का कहना है कि अधिकारी की फटकार के बाद ही उनके पिता की मौत हुई है. पेंशनर की मौत के बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों ने उक्त अधिकारी का विरोध किया, जिससे हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे कुछ देर तक बैंकिंग कार्य भी बाधित रहा. पुत्र के अनुसार उसके पिता पेंशन राशि लेने पहुंचे थे. इसी बीच उक्त बैंक अधिकारी से बैंकिंग संबंधी अपनी कुछ समस्याएं कहने

बैंक पीअो की
लगे. इतना सुनते ही अधिकारी आपे से बाहर आ गयी और यह कहते हुए डांट-फटकार किया कि अभी आपका काम नहीं हो सकता है. बैंक अधिकारी की डांट पर वह बेहोश होकर गिर पड़े और तत्काल उनकी मौत हो गयी. मौके पर उपस्थित अन्य ग्राहकों ने जब विरोध किया, तो बैंक अधिकारी ने केस करने की धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version