पारंपरिक हथियारों से दिखाया करतब
मेजरगंज : स्थानीय झंडा चौक पर बुधवार को नवयुवक झंडा पूजा समिति द्वारा महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने परंपरागत हथियारों से तरह-तरह के करतब दिखाये. झंडा व मेला देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के अलावा नेपाल के भी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष आये थे. समिति के अध्यक्ष रघुवीर […]
मेजरगंज : स्थानीय झंडा चौक पर बुधवार को नवयुवक झंडा पूजा समिति द्वारा महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने परंपरागत हथियारों से तरह-तरह के करतब दिखाये.
झंडा व मेला देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के अलावा नेपाल के भी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष आये थे. समिति के अध्यक्ष रघुवीर महतो व सचिव बीगन महतो ने बताया कि तीन वर्षों से झंडा का आयोजन किया जा रहा है.
डुमरा. नारायणपुर गांव में महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन जीप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने किया. मौके पर लोगों ने लाठी-डंडा व अन्य हथियारों के साथ जुलूस निकाला. तरह-तरह के करतब दिखाये गये. जिप अध्यक्ष ने झंडा के आयोजन को आपसी भाईचारा व एकता का प्रतीक बताया. मौके पर जिला पार्षद सुनैना देवी, मधु सिंह, लक्ष्मण चौबे, छोटन कुमार, उमेश कुमार, मुकेश कुमार, जय बिहारी, प्रणव प्रकाश, पंकज कुमार, सुशील, देव नंदन, अंजन, वसंत व रामेश्वर कुमार के साथ हीं अध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
बथनाहा. स्थानीय नरसिंह पुस्तकालय व बाजार परिसर में दो दिवसीय महावीरी झंडे का बुधवार को समापन हो गया. इस दौरान मेले में दो दिनों तक हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मेले का आनंद लेते दिखे. आयोजन समिति के सदस्य व स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि राम देनी पासवान ने बताया
कि मेले में गांव के दर्जनों खिलाड़ी पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़ कर एक करतब दिखा कर श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया. मेले में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.