गांव को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प
गांव को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प फोटो- 11 राधाकृष्ण सिंह. सीतामढ़ी. सोनबरसा प्रखंड के मयुरवा गांव के राधाकृष्ण सिंह ने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. उनका संकल्प पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के सपनों को साकार करने का भी है. क्या है उनकी योजना बुधवार को अपने पोते के […]
गांव को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प फोटो- 11 राधाकृष्ण सिंह. सीतामढ़ी. सोनबरसा प्रखंड के मयुरवा गांव के राधाकृष्ण सिंह ने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. उनका संकल्प पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के सपनों को साकार करने का भी है. क्या है उनकी योजना बुधवार को अपने पोते के जन्मदिन पर सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष सिंह ने अपने सपनों का खुलासा किया. बताया जाता है कि गांव का कोई भी युवक गुटखा, खैनी, बीड़ी, गांजा व शराब का सेवन करना छोड़ देगा तो वे उसकी हर संभव मदद करेंगे. साथ ही ऐसे लोगों को हर वर्ष 16 दिसंबर को पुरस्कृत व सम्मानित करेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चे नशा पान छोड़ देते हैं तो वे उन्हें नगद 2500 रुपये देकर पुरस्कृत करेंगे. नशा पान नहीं करने वाले बच्चे अपने कक्षा में परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं तो उन्हें भी नगद व अन्य सामग्री के साथ पुरस्कृत करेंगे. सिंह ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए ‘नव वर्ष सर्वोदय सेवा समिति’ नामक एक संस्था का भी गठन किया है. सिंह के उक्त निर्णय की ग्रामीणों ने प्रशंसा की और उनके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग करने की बात कही.