पस्तिौल व कारतूस के साथ कुंदन गिरफ्तार

पिस्तौल व कारतूस के साथ कुंदन गिरफ्तार फोटो नंबर-21, जानकारी देते एसपी, छापेमारी टीम में शामिल एएसपी व गिरफ्तार अपराधी.एक लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामदशहर में किसी अपराधी को लुटने की थी योजनासीतामढ़ी. मोटरसाइकिल लूट में जेल की हवा खा चुके कुंदन नामक अपराधी को गुरुवार को जिला पुलिस ने लोडेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:05 PM

पिस्तौल व कारतूस के साथ कुंदन गिरफ्तार फोटो नंबर-21, जानकारी देते एसपी, छापेमारी टीम में शामिल एएसपी व गिरफ्तार अपराधी.एक लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामदशहर में किसी अपराधी को लुटने की थी योजनासीतामढ़ी. मोटरसाइकिल लूट में जेल की हवा खा चुके कुंदन नामक अपराधी को गुरुवार को जिला पुलिस ने लोडेड पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह के पुत्र कुंदन सिंह के पास से एक लोडेड पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. एएसपी के नेतृत्व में मिली सफलतासमाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसपी हरिप्रसाद एस ने संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा बाजार से मझौलिया जाने वाली सड़क में बथनाहा टोले भुसुलवा में कुछ अपराधकर्मी आग्नेयास्त्र के साथ अपराध की योजना के साथ जा रहे है. सूचना मिलने के बाद एएसपी अभियान संजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर बथनाहा, पुपरी, परिहार, बाजपट्टी थानाध्यक्ष व भिठ्ठा ओपी प्रभारी संतोष शर्मा, विवेक जायसवाल, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार व मिहिर कुमार को शामिल किया गया. छापेमारी टीम ने भुसूलवा स्थित पक्की सड़क पर कुंदन कुमार को हथियार के साथ दबोचने में सफलता प्राप्त की. कुंदन से उसके गैंग के सदस्यों की बाबत पूछताछ की जा रही है. दमन में बेचता था पिस्तौल व कारतूसएसपी ने बताया कि कुंदन पूर्व में भी मोटरसाइकिल लूट कांड मे जेल जा चुका है. ये लोग सीतामढ़ी शहर के किसी व्यवसायी को लुटने की योजना बना रहे थे. कुंदन ने बताया है कि वह दमन में नौकरी करता था. बिहार से जाने वक्त वह अपने साथ आग्नेयास्त्र ले जाकर महंगी दाम पर बेचता था.

Next Article

Exit mobile version