तस्करी का 236 किलो सुपारी व लहसुन जब्त

तस्करी का 236 किलो सुपारी व लहसुन जब्त फोटो- 22 सुपारी लेकर जाते जवान, 23 कथित महिला तस्करों के साथ एसएसबी अधिकारी, 24 जब्त सामान, 25 कार्रवाई का विरोध करती एक महिला सद्भावना एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी तस्करी की सामग्री के साथ तीन कथित महिला तस्कर पकड़ी गयीतीनों महिलाओं से जीआरपी कर रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:42 PM

तस्करी का 236 किलो सुपारी व लहसुन जब्त फोटो- 22 सुपारी लेकर जाते जवान, 23 कथित महिला तस्करों के साथ एसएसबी अधिकारी, 24 जब्त सामान, 25 कार्रवाई का विरोध करती एक महिला सद्भावना एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी तस्करी की सामग्री के साथ तीन कथित महिला तस्कर पकड़ी गयीतीनों महिलाओं से जीआरपी कर रही है पूछताछ प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 152 किलो नेपाली लहसुन व 74 किलो चाइना सुपारी जब्त किया है. उक्त सामग्री के साथ तीन कथित महिला तस्कर भी पकड़ी गयी. हालांकि एसएसबी के पूछताछ में तीनों महिलाओं ने उक्त सामान उसका होने से साफ तौर पर इनकार किया है. जीआरपी ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बैरगनिया से ही किया पीछा एसएसबी के वरीय अधिकारी को यह सूचना मिली कि तीन महिला तस्कर बड़ी मात्रा में लहसुन व सुपारी लेकर सद्भावना ट्रेन से सीतामढ़ी की ओर जा रही हैं. बैरगनिया स्टेशन पर रक्सौल की ओर से उक्त ट्रेन के आने के पूर्व ही एसएसबी के दर्जन भर जवान मौके पर पहुंच गये. ट्रेन के रुकते ही जवान एक-एक बोगी में तस्करी की सामग्री की खोज में लग गये. इसी बीच, ट्रेन खुल गयी. जवान ट्रेन से उतरे नहीं और सुपारी व लहसुन की खोज में लगे रहे. तब तक सीतामढ़ी स्टेशन पर दो दर्जन से अधिक एसएसबी जवान पहुंच गये. कोशिश थी कि एक साथ ट्रेन की पूरी बोगी में छापेमारी की जाये. तब तक बैरगनिया में ट्रेन में चढ़े जवानों ने तस्करी का लहसुन व सुपारी के साथ तीन महिलाओं को पकड़ लिया था. सामान के साथ तीनों को सीतामढ़ी स्टेशन पर उतारा गया. महिलाओं को जीआरपी के हवाले तो जब्त सामग्री को कस्टम के हवाले कर दिया गया है. महिलाओं ने पुलिस को न तो अपना नाम बताया और न ही स्वीकार किया कि जब्त सामान उसका है. एसएसबी के उप सेनानायक बीके राय ने बताया कि तीन महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, तीनों महिलाओं ने एसएसबी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. हालांकि उप सेनानायक ने उक्त आरोप को निराधार बताया.

Next Article

Exit mobile version