आरा मशीन से कट कर युवक की मौत

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित आरा मशीन में कट कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हरिकिशोर महतो (30) नारायणपुर गांव निवासी भोला महतो का पुत्र था. खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 1:08 AM
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित आरा मशीन में कट कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हरिकिशोर महतो (30) नारायणपुर गांव निवासी भोला महतो का पुत्र था. खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद मील संचालक मिरचइया निवासी अयोधी ठाकुर मजदूरों के साथ मील बंद कर फरार हो गया.
सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर गोरख राम, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अनि राजेंद्र साह सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक लकड़ी कटवाने मिल में गया था. जहां लकड़ी कट रहा था, वह मील संचालक की मनाही के बावजूद कुन्नी समेटने लगा.
इसी क्रम में उसका चादर मशीन के बेल्ट में फंस गया. तेज धारदार आरी से पांव कटने से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मृत्यु हो गयी. डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा मृतक के गांव पहुंच कर पिता को सामाजिक सुरक्षा योजना से 20 हजार रुपये प्रदान किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version