राम-जानकी व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

परिहार (सीतामढ़ी) : प्रखंड के परसा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली. तीनों मूर्तियां अष्टधातु की थीं. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर डीएसपी राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और पुजारी सियाराम दास व ग्रामीणों से घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:38 AM
परिहार (सीतामढ़ी) : प्रखंड के परसा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली. तीनों मूर्तियां अष्टधातु की थीं. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर डीएसपी राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और पुजारी सियाराम दास व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. तीनों मूर्तियों डेढ़-डेढ़ फीट की थीं. तीनों का कुल वजन 35 किलो था. मंदिर के पुजारी सियाराम दास ने बताया कि रात करीब दो बजे उनकी नींद खुली तो देखा कि भगवान राम, मां सीता व लक्ष्मण का सिंहासन खाली है.
बताया कि मंगलवार को उनका कोई परिचित दानस्वरूप में नगद 65 हजार रुपये दे गया था. चोर वह रुपये भी ले गये. 70 साल पुराने मंदिर के पुजारी श्री दास मूल रूप से दरभंगा जिले के रहनेवाले हैं. वे यहां छह वर्षों से हैं. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
2013 में भी हुई थी चोरी
चोरों ने 30 मार्च 2013 को थाना क्षेत्र के लहुरिया गांव स्थित रामजानकी मंदिर से हथियार के बल पर भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली थी. नगद 7300 भी चोर लेकर चले गये थे. चोरी के दौरान अपराधियों ने पुजारी का हाथ-पैर बांध कर गन्ने के एक खेत में फेंक दिया था.

Next Article

Exit mobile version