तस्करी के गेहूं के साथ चार लोग गिरफ्तार

सीतामढ़ीः नेपाल के रौतहट जिले के गौर सीमा शुल्क कार्यालय(भंसार) के पास साइकिल पर लदा एक क्विंटल गेहूं का उन्नत बीज जब्त किया गया है. सशस्त्र प्रहरी ने चेकिंग के क्रम में बैरगनिया थाना के पचटकी निवासी मंगल चौधरी, संजय महतो, नंदबारा निवासी छोटे लाल कुमार तथा पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा निवासी जितेंद्र यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 5:11 AM

सीतामढ़ीः नेपाल के रौतहट जिले के गौर सीमा शुल्क कार्यालय(भंसार) के पास साइकिल पर लदा एक क्विंटल गेहूं का उन्नत बीज जब्त किया गया है. सशस्त्र प्रहरी ने चेकिंग के क्रम में बैरगनिया थाना के पचटकी निवासी मंगल चौधरी, संजय महतो, नंदबारा निवासी छोटे लाल कुमार तथा पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है.

सशस्त्र प्रहरी इंस्पेक्टर विजय राज पंडित ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीमा शुल्क कार्यालय के पास केश बहादुर दर्जी के नेतृत्व में चेकिंग चलाया जा रहा था. उक्त लोग तस्करी कर नेपाल से भारतीय सीमा में गेहूं का बीज ले जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों से प्रहरी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version