सीतामढ़ीः राजनैतिक विकल्प पार्टी द्वारा जिले के विभिन्न जिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के क्रम मे बुधवार को शहर स्थित रेड क्रास भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अरविंद कुमार ने की. सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव एसएन शर्मा भी उपस्थित थे. बताया गया है कि राजनैतिक विकल्प पार्टी देश की पहली एवं अकेली पार्टी है, जो सभी पदों के उम्मीदवारों को इस्तीफा जमा करा कर चुनाव लड़ायेगी. उनमें मुखिया, विधायक व सांसद तक को पहले इस्तीफा जमा करना होगा. इसका मुख्य कारण है कि देश की किसी भी पार्टी का कोई भी एमपी या एमएलए चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याओं से वास्ता नहीं रखता और अपनी अपनी सुख-सुविधाओं को भोगने या उससे लाभान्वित होने में तल्लीन हो जाता है. कोई भी पार्टी अपने एमएलए या एमपी को पार्टी से निकाल सकता है, लेकिन उसकी सदस्यता समाप्त नहीं कर सकता है.
चुनाव समाप्त होने के बाद वह एक भी काम नहीं करे, फिर भी उसकी सदस्यता समाप्त नही होती. ऐसा हमारे करीब-करीब दर्जनों एमपी-एमएलए कर रहे है. जनता या पार्टी या उनका बाल बांका नही कर पाती है. ऐसे ही अकर्मण्य लोगों से निजात पाने के लिए राजनैतिक विकल्प पार्टी एमपी, एमएलए, यहां तक की मुखिया उम्मीदवारों को भी पहले इस्तीफा जमा करवा कर चुनाव लड़ायेगी. उनको 3-4 टास्क दिये जायेंगे. अगर वे अपना टास्क पूरा नहीं करेंगे तो उनका इस्तीफा लोकसभा या विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया जायेगा. उनके 4 प्रमुख टास्क रहेंगे. टास्क में एमपी-एमएलए महीने के छह दिन अपने क्षेत्र के बीडीओ, सीओ एवं दरोगा के साथ बैठ कर जनता दरबार लगा कर जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे. इससे 90 प्रतिशत समस्या समाप्त हो जायेगी.
इसके अलावा किसानों की सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य एवं कृषि संबंधी समस्याओं का तुरंत निवारण, सभी एमपी-एमएलए अपने विकास फंड का बंटवारा जनता की राय से आमसभा करके व प्रत्येक एमपी-एमएलए अपने क्षेत्र में प्रतिवर्ष एक छोटा हीं उद्योग लगाने का शर्त शामिल है. जिसमें 50 से 100 लोगों को रोजगार मिले. अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव के अनुसार इन्हीं टास्कों के साथ पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. जो लोग ये पूरा नही करेंगे, उनका इस्तीफा एक साल बाद जमा करा कर उनकी सदस्यता समाप्त करा दी जायेगी. मौके पर सर्वसम्मति से राजन कुमार सिंह को जिला का संयोजक बनाते हुए जिला कमेटी का गठन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. सम्मेलन में रविंद्र सिंह, अशोक कुमार भारती, श्याम बाबू सिंह, राजन कुमार सिंह, विरेंद्र मिश्र व रंजीत कुमार ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया.