प्रशक्षिण से मिलेगा स्वरोजगार का अवसर : हर्षनाथ

प्रशिक्षण से मिलेगा स्वरोजगार का अवसर : हर्षनाथ फोटो नंबर-6 व 7, उद्घाटन करते अतिथि व मौजूद बच्चेमेजरगंज. प्रखंड के शंकर उच्च विद्यालय मड़पा सिरपाल बसबीट्टा के परिसर में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सिलाइ-कटाइ व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र के प्रतिनिधि रमेश मिश्र, उदयनारायण मिश्र, रविशंकर कुमार, हर्षनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

प्रशिक्षण से मिलेगा स्वरोजगार का अवसर : हर्षनाथ फोटो नंबर-6 व 7, उद्घाटन करते अतिथि व मौजूद बच्चेमेजरगंज. प्रखंड के शंकर उच्च विद्यालय मड़पा सिरपाल बसबीट्टा के परिसर में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सिलाइ-कटाइ व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र के प्रतिनिधि रमेश मिश्र, उदयनारायण मिश्र, रविशंकर कुमार, हर्षनाथ झा व मुखिया पति जयशिव महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. केंद्र के लेखापाल हर्षनाथ झा ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से विभिन्न प्रखंड में रोजगार के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे. उदाहरण के तौर पर कंप्यूटर सह मरम्मत, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, गाय-भैंस पालन, ब्युटी पार्लर व सिलाइ-कटाइ समेत अन्य प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं व लड़कियां स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं. इससे बेरोजगारी को कम किया जा सकता है. श्री झा ने पर स्कूली छात्राओं को इसका लाभ उठाने की अपील की. मौके पर अमित कुमार, सुशील कुमार, गोलू, नंदन, पुरषोत्तम, कमलेश कुमार, अंजलि कुमारी, सोनाली कुमारी व सम्मी कुमारी समेत अन्य मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version