डीएवी के वद्यिार्थयों ने लहराया परचम
डीएवी के विद्यार्थयों ने लहराया परचम सायंस ओलिंपियाड में 14 छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शनस्कूल के छह छात्रों ने सफलता सूची में बनाया स्थानसीतामढ़ी. निखिल श्याम डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा के छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षिक उपलब्धियों से राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रोशन किया है. विगत पांच नवंबर को सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन, नइ दिल्ली द्वारा […]
डीएवी के विद्यार्थयों ने लहराया परचम सायंस ओलिंपियाड में 14 छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शनस्कूल के छह छात्रों ने सफलता सूची में बनाया स्थानसीतामढ़ी. निखिल श्याम डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरा के छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षिक उपलब्धियों से राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रोशन किया है. विगत पांच नवंबर को सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन, नइ दिल्ली द्वारा आयोजित 18 वें सायंस ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में स्कूल के 14 छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपयुक्त फाउंडेशन के द्वितीय चक्र में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की पात्रता प्राप्त की. स्कूल के छह छात्रों ने राज्यस्तरीय सफलता सूची के प्रथम 50 में अपना स्थान बनाया. परीक्षा में अलीना, प्रत्युष, अभिनव, अमृता, आयुष, अमित, विशाल, गौरव, सत्यम, अनुराग रंजन, मयंक, सूरज, प्रिया, अनुराग आदि ने सफलता के परचम लहराया. इसके अलावा 11 से 13 दिसंबर तक पटना के बाल्डविन एकेडमी में आयोजित सीबीएसइ के प्रक्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल को गौरवान्वित किया. इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने रसोइघर के कचरा प्रबंधन एवं वर्मी कंपोस्ट से संबंधित परियोजना कार्यों को उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं के उपयुक्त उपलब्धियों में विज्ञान शिक्षक राजकुमार झा, विकास कुमार और राजीव कुमार का सराहनीय सहयोग रहा. स्कूल के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दिया है.