डीएसपी के पर्यवेक्षण से विकास मत्रि नाखुश

डीएसपी के पर्यवेक्षण से विकास मित्र नाखुश न्याय नहीं मिलने पर 21 से अनशन की घोषणाबैरगनिया. नगर पंचायत के सिंदूरिया गांव के विकास मित्र बिगन बैठा ने सदर डीएसपी राजीव रौशन के एक पर्यवेक्षण रिपोर्ट से नाखुश होकर न्याय नहीं मिलने पर 21 दिसंबर से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठने की घोषणा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

डीएसपी के पर्यवेक्षण से विकास मित्र नाखुश न्याय नहीं मिलने पर 21 से अनशन की घोषणाबैरगनिया. नगर पंचायत के सिंदूरिया गांव के विकास मित्र बिगन बैठा ने सदर डीएसपी राजीव रौशन के एक पर्यवेक्षण रिपोर्ट से नाखुश होकर न्याय नहीं मिलने पर 21 दिसंबर से प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठने की घोषणा की है. विकास मित्र ने पर्यवेक्षण की बाबत सीएम व अन्य वरीय अधिकारियों को अवगत कराया है. बताया है कि थाना कांड संख्या-46/15 के पर्यवेक्षण में डीएसपी द्वारा विद्युत कनीय अभियंता का नाम हटा दिया गया है. मामले में अभियंता का नाम नहीं जोड़ा गया, तो वे अनशन शुरू कर देंगे. आवेदन में विकास मित्र ने कहा है कि कनीय अभियंता द्वारा जानबूझ कर उसके घर से होकर बिजली का तार ले जाया जा रहा था, विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. इस बाबत स्थानीय थाना में एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर कनीय अभियंता ने भी सरकारी कार्य में बाधा डालने व अन्य आरोप लगा बिगन बैठा पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सदर डीएसपी ने पर्यवेक्षण में कनीय अभियंता की प्राथमिकी में लगाये गये आरोपों को सत्य करार दिया है, जबकि बिगन बैठा के आरोपों को असत्य. इसी से विकास मित्र खफा है.

Next Article

Exit mobile version