परसा मंदिर से फिंगर प्रिंट लेकर टीम लौटी फोटो नंबर-18 जांच करते अधिकारी. परिहार. प्रखंड के परसा गांव स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को पटना से फिंगर प्रिंट ब्यूरो की तीन सदस्यीय टीम आयी थी. टीम ने सबसे पहले रस्सी से मंदिर को घेर कर सुरक्षा कवच बनाया. उसके बाद जांच शुरू की गयी. आधा घंटे से अधिक समय तक टीम मौजूद रही. इस दौरान जगह-जगह से फिंगर प्रिंट लिये गये. अष्टधातु की मूर्ति होने पर शक टीम के अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताया. टीम का कहना था कि जिस व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी को नगद 60 हजार दान स्वरूप दिया था, उसका इस चोरी में हाथ हो सकता है. बताया कि मंदिर पर बराबर आने वाले लोगों का ही इसमें हाथ हो सकता है. टीम ने कहा कि स्थल देखने से मूर्तियां अष्टधातु की होंगी, पर शक है. हालांकि मंदिर से भगवान राम व अन्य की मूर्तियों को चोरी कर लिया जाना गंभीर बात है. जांच के दौरान बेला थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व उज्जवल कुमार भी मौजूद थे. चोरी के विरोध में सड़क जाम मूर्तियां चोरी के विरोध में परसा गांव के लोगों ने शनिवार को बाया-परवाहा मुख्य पथ को करीब चार घंटे तक जाम रखा. लोग मूर्तियां बरामद करने व चोरों का पता लगा कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर पहुंचे मुखिया के पिता अरसद ने लोगों को बताया कि जांच के लिए पटना से टीम आ रही है. यह सून लोग जाम समाप्त कर लिये.
BREAKING NEWS
परसा मंदिर से फिंगर प्रिंट लेकर टीम लौटी
परसा मंदिर से फिंगर प्रिंट लेकर टीम लौटी फोटो नंबर-18 जांच करते अधिकारी. परिहार. प्रखंड के परसा गांव स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को पटना से फिंगर प्रिंट ब्यूरो की तीन सदस्यीय टीम आयी थी. टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement